आयुष्मान भारत के अंतर्गत चिकित्सा विभाग द्वारा की गई स्क्रीनिंग आभा आईडी से मिलेगी रोगी की पूरी हिस्ट्री समाज कल्याण विभाग, कलेक्ट्रेटए पशु चिकित्सालय में की गई स्क्रीनिंग

सवाई माधोपुर 20 जून। आयुष्मान भारत के अंतर्गत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न विभागों की स्क्रीनिंग की गई। आयुष्मान के अंतर्गत सौ दिवसीय फिट हैल्थ कैम्पेन में सभी विभागों का आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (आभा आईडी) बनाया जा रहा है। इसी के तहत मंगलवार को समाज कल्याण विभाग उप निदेशक मीना आर्य, कलेक्ट्रेट,पशु चिकित्सालय में स्क्रीनिंग की गई, इन सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचरियों की स्क्रीनिंग कर आभा आईडी बनाई गई, जिसमें सभी का स्वास्थ्य डाटा फीड किया जाएगा। इसके लिए चिकित्सा विभाग की ओर से टीमों का गठन किया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ धर्मसिंह मीना ने बताया कि आयुष्मान भारत हैल्थ अकाउंट(आभा आईडी ) बनाने के दौरान बीएमआई(बाडी मैक्स इंडेक्स), ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर की जांच होगी। ओरल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर व सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग की जा रही है। आभा आईडी में लाभार्थी की पूरी डिटेल होगी व आईडी कार्ड के माध्यम से कही भी उपचार लेने पर मरीज की पूरी हिस्ट्री चिकित्सक के पास रहेगी।