एसडीएम ने ली ई मित्र संचालकों की बैठक, दिए दिशा निर्देश

एसडीएम ने ली ई मित्र संचालकों की बैठक, दिए दिशा निर्देश


चौथ का बरवाड़ा। उपखंड अधिकारी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बुधवार को पचायत समिति सभागार में उपखण्ड में संचालित  ईमित्र के  संचालकों की बैठक ली। उपखंड अधिकारी ने बैठक में ई-मित्र संचालकों को कई प्रकार के दिशा निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि सभी संचालक ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर  ई-मित्र कियोस्क प्रतिदिन खोलकर प्राथमिकता से जन हितार्थ कार्य करें। राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ईमित्र के माध्यम से रजिस्ट्रेशन और आवेदन करने के बाद ही संभव है। इसलिए योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए आमजन के साथ सीधा संबंध स्थापित कर लोगों को ज्यादा से ज्यादा योजनाओं का लाभ दिलवाने की जिम्मेदारी निभाएं। मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना में आमजन को रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए प्रोत्साहित करें तथा ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ दिलवाएं। उपखंड अधिकारी ने कहा कि ईमित्र सेंटर जहां पर संचालित है वहीं पर संचालित किया जाए ताकि आमजन को अपना काम करवाने में दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। वहीं ईमित्र संचालकों  किसी भी तरह के कार्यों में तय शुल्क से ज्यादा राशि वसूल नहीं करें, अन्यथा इस संबंध में शिकायत मिलने पर उचित कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने पेंशन के सम्बंध में सभी संचालकों को स्पष्ट हिदायत देते हुए कहा कि जो भी संचालक नियमों के विरुद्ध कार्य कर रहा है, उसके विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उपखंड अधिकारी ने कहा कि सभी तरह के प्रमाण पत्र बनाने का कार्य ईमित्र पर सुगमता के साथ किया जाए। इस दौरान ईमित्र संचालकों ने अपने ई-मित्र पर आने वाली समस्याओं के बारे में एसडीएम को भी अवगत कराया जिस पर उपखंड अधिकारी ने कहा कि कोई समस्या आ रही हे तो उसका भी  हल करवाया जाएगा।