अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सजाई रंगोली

Mar 9, 2023 - 16:43
 0
अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सजाई रंगोली

अलवर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अलवर कार्यालय की पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ की ओर से गुरुवार को अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राजकीय एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बालिकाओं ने महिलाओं के जीवन में भागीदारी से सम्बंधित रंगोली सजाई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अरविन्द गैट ने एएनएम प्रशिक्षण की बालिकाओं को अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आप सभी को आगे बढने के लिए हमेशा प्रयास करते रहना चाहिये। प्रयास करने से ही जीवन में सफलता मिलती है। उन्होंने बताया कि विभिन्न प्रतियोगिताओं में बालिकाओं ने काफी मेहनत कर बहुत अच्छी अच्छी रंगोली सजाई, पोस्टर बनाये गये एवं महिलाओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए नारे लिखे गये ।
इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) डॉ. महेश कुमार बैरवा ने कहा कि आयोजित कराई सभी प्रतियोगिताओं में सभी बालिकाओं ने बहुत ही सराहनीय प्रयास किये हैं। रंगोली व पोस्टर प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन के लिए सभी बालिकाएं बधाई की पात्र हैं। उन्होंने कहा कि वे जीवन में हमेशा आगे बढती रहें। इस दौरान जिला पीसीपीएनडीटी समन्वयक गफूर खान ने बालिकाओं को मुखबिर योजना की जानकारी देते हुए कहा कि यदि कोई व्यक्ति भ्रूण लिंग परीक्षण करता है या करवाता है तो उसकी सूचना उन्हें विभाग के टोल फ्री नम्बर 104 / 108 एवं वाट्सअप नम्बर 97999997795 पर दें, जिससे ऐसा काम करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।

ये रहे प्रतियोगिता का परिणाम

रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर प्रियंका, द्वितीय स्थान पर किरण एवं तृतीय स्थान पर निशा, पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर पूनम, द्वितीय स्थान पर अर्निका व तृतीय स्थान पर कोमल रही तथा स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर पिंकी, द्वितीय स्थान पर मोनिका व तृतीय स्थान माधवी ने प्राप्त किया ।

इस दौरान एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र के प्रिंसीपल ओमपाल सिंह सहित ट्यूटर रोशनलाल, अनिल सुरेला, मंजू गुप्ता, कपिल खैरिया, संदीप यादव सहित एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र की सभी बालिकाएं उपस्थित रही।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।