सीएलसी में मोटिवेशन सेमीनार एवं मेडल सेरेमनी का आयोजन

Jan 18, 2023 - 15:58
 0
सीएलसी में मोटिवेशन सेमीनार एवं मेडल सेरेमनी का आयोजन

 सीकर। सीएलसी परिसर स्थित पं. हरिनाथ चतुर्वेदी ऑडिटोरियम में बुधवार शाम को मोटिवेशन एवं मेडल सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नीट टारगेट कोर्स के टॉपर्स को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। विस्तृत जानकारी देते हुए संस्था निदेशक इंजी. श्रवण चौधरी ने बताया कि किस प्रकार विषम परिस्थितियों में भी इंसान अपने जोश एवं जुनून को बरकरार रखते हुए सफलता हासिल कर सकता है। इस अवसर पर सीएलसी के प्लेटिनम, गोल्ड, सिल्वर, तथा ब्रॉन्ज क्लब में शामिल होने वाले छात्रों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। छात्रों को संबोधित करते हुए संस्था निदेशक इंजी. श्रवण चौधरी ने कहा कि दृढ़ इच्छाशक्ति एवं अनुशासित मेहनत के साथ आने वाले समय का सदुपयोग करते हुए पूर्ण मनोयोग से अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए जुट जाना है। रनर-अप क्लब के विद्यार्थी जो आज मेडल पाने से कुछ नम्बर पिछे रह गये हैं उन्हे आने वाले टेस्ट में और अधिक मेहनत कर मेडल क्लब में शामिल होने के लिए प्रेरित किया गया। चौधरी ने कहा कि एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के तहत हर विद्यार्थी को अपने क्लब से आगे के क्लब में शामिल होने के लिए कड़ी मेहनत करनी है तथा हर हाल में अपने लक्ष्य को प्राप्त कर देश के प्रतिष्ठित मेडिकल एवं आईआईटी कॉलेज में दाखिला लेना है।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।