केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के नोखा आगमन पर पूर्व प्रधान कन्हैयालाल सियाग ने किया सम्मान समारोह आयोजित

केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के नोखा आगमन पर पूर्व प्रधान कन्हैयालाल सियाग ने किया सम्मान समारोह आयोजित


बीकानेर(सुरेश जैन)


नोखा के कांकरिया चौक में पूर्व प्रधान कन्हैयालाल सियाग ने केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल का स्वागत सम्मान आयोजित किया।कानून मंत्री बनने के बाद पहली बार नोखा आए अर्जुनराम मेघवाल का तहसील के सभी क्षेत्रों से इकट्ठे हुए लोगों ने स्वागत सत्कार किया।इस समारोह में बोलते हुए मंत्री मेघवाल ने कहा कि गहलोत सरकार जब से बनी है तब से ही उनकी कुर्सी के लिए लड़ाई चल रही है,तब से लेकर आज पांच साल हो गए इनके लड़ाई चालू ही है वो क्या प्रदेश का विकास करवाएंगे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूरगामी सोच रखते हुए एक्सप्रेस हाइवे सहित अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं दी हैजो लंबे समय तक चलने वाली है।उन्होंने हर वर्ग का ध्यान रखते हुए झूठे प्रलोभन नहीं दिए है।अब चुनाव नजदीक है आप लोगों को प्रधानमंत्री मोदी जी के हाथ मजबूत करने के लिए डबल इंजन की सरकार बनानी है।उन्होंने नोखा रेलवे स्टेशन को अमृत स्टेशन बनाने के लिए जो 16करोड़ रुपए स्वीकृत हुए हैं उसमे ओवरब्रिज को और जोड़ते हुए 5करोड़ की स्वीकृति और पास करवा ली है।बार एसोसिएशन ने 100स्टाल के लिए भवन की मांग रखी थी उसके जवाब में उन्होंने कहा कि आप बजट बताएं उसमें कितना खर्चा आएगा,वो मैं पास करवा दूंगा।

आज के कार्यक्रम में स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने शिरकत अवश्य कि लेकिन नोखा विधायक बिहारीलाल विश्नोई की अनुपस्थिति चर्चा का विषय रही।इस बारे में मंत्री जी से पूछने पर उन्होंने कहा कि विधायक जी शायद बाहर हैं,इसलिए नहीं आ पाए।इस समारोह में भाग लेने के लिए ग्रामीण इलाकों से गाड़ियोंए भर कर हजारों हज़ारों की संख्या में किसान ,कार्यकर्ता,सरपंच,पूर्व सरपंच अपनी अपनी टीमों को लेकर केंद्रीय मंत्री का स्वागत करने पहुंचे।खचाखच भरे कांकरिया चौक में भाजपा के बैनर व दुपट्टा पहने लोग काफी संख्या में अर्जुनराम जी का स्वागत सत्कार करने के साथ साथ ज्ञापन देते नजर आए।कार्यक्रम में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री निवास झंवर,आशकरण भट्टड ,शंकरलाल सोनी,रविशेखर मेघवाल,गुमानसिंह राजपुरोहित,चंपालाल गेदर सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।इतनी उपस्थिति देखकर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम सहित पूर्व प्रधान कन्हैयालाल सियाग गदगद हो गए।