राजस्थान में होने वाले आगामी 2023 के चुनावो को लेकर प्रवासी प्रकोष्ठ जुड़ेगा राजस्थान की माटी से देश- विदेश से जुटेंगे प्रवासी राजस्थानी

राजस्थान में होने वाले आगामी 2023 के चुनावो को लेकर प्रवासी प्रकोष्ठ जुड़ेगा राजस्थान की माटी से देश- विदेश से जुटेंगे प्रवासी राजस्थानी


सीकर। भाजपा के राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पुनिया की प्रेरणा से भाजपा प्रवासी प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक राजू  मंगोडीवाला की अध्यक्षता में 8 जनवरी को एक कार्यशालाआयोजित कर रहे है। इस कार्यशाला मे देश- विदेश महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा, पंजाब, शेष भारत, नेपाल, कर्नाटक, तेलंगाना , आंध्र प्रदेश, केरल ,पश्चिम बंगाल, चेन्नई ,बैंकॉक ,अहमदाबाद  जापान, जर्मनी आदि जगहो से चुनिंदा 250 प्रतिनिधि भाग लेंगे।प्रवासी प्रकोष्ठ के सभी कार्यकारणी सदस्य एवं जिला संयोजक व जिला सह संयोजक उपस्थित रहेंगे। 
गुजरात चुनावो के बाद में राजस्थान की माटी से जुड़ने के लिए व राजस्थान में भाजपा की सरकार बनाने के लिए प्रवासी भाई बंधुओ ने ठाना है कि वह इस बार राजस्थान में भाजपा की सरकार बनाकर दम लेंगे। इसलिए वो 8 जनवरी को होने वाली कार्यशाला में भाग लेने के लिए जयपुर आ रहे है। प्रवासी राजस्थान वासीयो के स्वागत- सम्मान की तेयारियो को लेकर 20 कमेटिया बनाई गयी है। राजस्थानी परमपंरा के अनुसार उनका स्वागत अभिनंदन होगा।कार्यशाला का स्थान- इन्द्रलोक भवन,भट्टारथजी की नसिया,टोंक रोड़,जयपुर मे प्रातः 9:30 बजे से रखा गया है।सदस्य,शेखावाटी संभाग प्रभारी अंकुर मोदी ने जानकारी देते हुए बताया की शेखावाटी के बहुत सारे व्यापारी एवम उद्योगपति प्रवासी बाहर के प्रवासी लोगो से जुडे हुए है।
इस सम्मेलन में शेखावाटी के बहुत सारे प्रवासी लोग भी कार्यक्रम में शामिल हो रहे है। जो एकजुट होकर वर्तमान सरकार को उखाड़ फेकेगे। शेखावाटी में एक निर्णय लिया गया की आने वाले समय के आगामी 2023 के चुनावो में शेखावाटी में भारी  बहुमत के साथ भाजपा का परचम लहराया जायेगा व भाजपा सरकार बनाई जायेगी। इसी के साथ कार्यशाला में मार्गदर्शन हेतु भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा.सतीश जी पूनियाँ ,प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्र शेखर  व प्रदेश कोषाध्यक्ष तथा प्रवासी प्रकोष्ठ प्रभारी पंकज गुप्ता का का पाथेय प्राप्त होगा।राजस्थान चुनाव के संदर्भ में देश विदेश में रह रहे प्रवासी राजस्थानियों के सुझाव भी आमन्त्रित किये जायेंगे।