पेयजल की समस्या को लेकर सौंपा ज्ञापन

बिजौलियां(जगदीश सोनी)। केसरपुरा चौराहे पर पिछले सात -आठ साल से पानी की समस्या को लेकर ग्रामवासियों द्वारा जलदाय विभाग के जेईएन को मौके पर ले जा कर ज्ञापन सौंपा। जलदाय विभाग के जेईएन ने मौका निरीक्षण कर समाधान का आश्वासन दिया।ग्रामवासियों ने बताया कि गांव में पीने के लिए पानी 2 किमी दूर से लाना पड़ रहा है। बीते कुछ दिनों से पीने के पानी का एक मात्र जरीया चम्बल पाइपलाइन के प्रेशर पोइंट को भी दो दिन पहले बन्द कर दिया गया जिसके चलते लोग परेशान हैं।
Jaipur Times
जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।