पानी के कुंड में डूबने से विवाहिता की हुई मौत, पानी निकालते समय पैर फिसलने से हुआ हादसा 

Feb 5, 2023 - 16:11
 0
पानी के कुंड में डूबने से विवाहिता की हुई मौत, पानी निकालते समय पैर फिसलने से हुआ हादसा 


सरदारशहर। तहसील क्षेत्र के गांव बंधनाउ उतरादा में घर में बनी पानी की कुंड से पानी निकालते समय पैर फिसलने से पानी के कुंड में डूबने से एक विवाहिता की मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने विवाहिता के शव को पानी के कुंड से बाहर निकलवाकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। रविवार को परिजनों की मौजूदगी में तहसीलदार कमलेश महरिया की निगरानी में पुलिस ने विवाहिता के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार गांव बंधनाउ उतरादा की 25 वर्षीय सुमन पत्नी जगदीश प्रसाद जाट अपने घर में बनी पानी के कुंड में पानी निकाल रही थी। घर में पति पत्नी के अलावा कोई नहीं था। पति अंदर कमरे में था। पैर फिसलने से विवाहिता पानी के कुंड में गिर गई। विवाहिता के कुंड में गिरने की सूचना पर पति भागकर आया और विवाहिता को पानी के कुंड से निकालने का प्रयास किया। लेकिन तब तक विवाहिता की मौत हो चुकी थी। परिवार के लोग तुरंत विवाहिता को राजकीय अस्पताल लेकर आए जहां पर डॉक्टरों ने विवाहिता को मृत घोषित कर दिया। वहीं विवाहिता के भाई अशोक कुमार पुत्र रामनिवास जाट गाजसर चूरू निवासी ने पुलिस को रिपोर्ट देकर मर्ग दर्ज कर जांच की मांग की है। मामले को लेकर  तहसीलदार कमलेश महरिया ने बताया कि शनिवार शाम को सूचना मिली थी कि पानी के कुंड में डूबने से विवाहिता की मौत हो गई। वहीं एसडीएम के निर्देशन में महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद आगे की जांच की जाएगी। वहीं पुलिस ने विवाहिता के भाई की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।