85 मासूम बच्चियों के आधार से पीपीओ नंबर लिंक कर तीन साल से उठा रहे विधवा-वृद्धावस्था पेंशन,ई मित्र संचालक का लाइसेंस निलंबित

बीकानेर(सुरेश जैन)
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत बच्चियों और युवतियों के नाम से फर्जी आईडी तैयार कर 22 लाख से अधिक की एकल नारी विधवा एवं वृद्धावस्था पेंशन उठाने का मामला सामने आया है। उपखंड प्रशासन ने अब तक 85 बच्चियों के नाम से फर्जी डॉक्यूमेंट पकड़े हैं। इस संबंध में एक ई मित्र संचालक का लाइसेंस निलंबित कर उसकी आईडी निरस्त कर दी गई है।
मामला खाजूवाला उपखंड के 25केवाईडी गांव का है। स्मार्ट फोन योजना के तहत लाभार्थियों के मोबाइल नंबरों की जांच के दौरान इस गड़बड़ी का खुलासा हुआ है। छह वर्ष की आयु से लेकर 23 वर्ष की तक की युवतियों और बच्चियों के नाम से फर्जी आईडी बना पीपीओ नंबर डालकर विधवा एवं वृद्धावस्था पेंशन उठाई है। यह गौरखधंधा 2020 से चल रहा था। अब तक 500 आधार की जांच में 85 फर्जी डॉक्यूमेंट मिले हैं, जिनमें 22 लाख से ज्यादा की पेंशन उठाई गई है। यह रकम खाजूवाला, बीकानेर, उदयपुर सहित प्रदेश के कई जिले और दिल्ली तक के बैंकों में जमा हुई है।