जाखड़ ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात --रावतसर

ग्राम पंचायत सहायक, विद्यालय सहायक संघ बाड़मेर जिला अध्यक्ष एवम प्रदेश संगठन मंत्री हुकमाराम जाखड़, प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण जसरापुर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पेमाराम सारण, जालौर जिला अध्यक्ष अमरदास जी वैष्णव, संयोजक हापूराम सिहाग, प्रदेश मीडिया प्रभारी पूरनसिंह सहित तमाम पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात कर पूर्व अनुभव विद्यार्थी मित्र 2008से गणना कर, 5साल की संविदा सेवा पूर्ण किए संविदा कर्मियों को पे ग्रेड निर्धारित कर नियमित करने की मांग की, मुख्यमंत्री जी से आश्वस्त किया कि सरकार आपका काम कर रही हैं संविदा कर्मियों का नियमितीकरण प्रॉसेज में है।
Jaipur Times
जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।