.अन्तर्राष्टीय वैश्य महासम्मेलन महिला ईकाई की बैठक सम्पन्न।

.अन्तर्राष्टीय वैश्य महासम्मेलन महिला ईकाई की बैठक सम्पन्न।


अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की महिला शाखा देवली की बैठक आयोजित की गई। बैठक मे आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तय की गई। संस्था अध्यक्ष कमलेश मूंदड़ा ने बताया कि  बढ़ती हुई गर्मी को देखते हुए जल्दी ही गौरव पथ पर राहगीरों  के लिए पानी की  व्यवस्था हेतु प्याऊ लगवाई जाएगी और जून में महिलाओं के लिए समर कैंप का आयोजन किया जाएगा , साथ  ही बोयडा गणेश जी मंदिर परिसर और नदी के आसपास बढ़ती हुई गंदगी को देखते हुए  पूजा सामग्री  को डालने के लिए अलग से ड्रमो की व्यवस्था  किये जाने का निर्णय लिया गया ताकि मन्दिर परिसर मे होनेन  वाली गंदगी का समाधान किया जा सके। यह सभी कार्यक्रम जल्दी ही क्रियान्वित किए जाएंगे इनके साथ आज सभी सदस्यों ने मिलकर पक्षियों के दाने पानी की व्यवस्था के लिए 51 परिंडे वितरित किए गए और कई मंदिर और पार्क में जाकर परिंडे बांधे गये ओर दाने पानी की व्यवस्था की गई  ।साथ ही मनोरंजक गेम्स भी खेले गये। आज के इस कार्यक्रम में इंदु मंगल, रेखा जिंदल, मीना विजय,  मोनिका सुराणा,अल्का अग्रवाल,नीतू मंगल, श्वेता अग्रवाल ,बरखा अग्रवाल, गरिमा कंछल,शिल्पा कंछल,कुसुम गोयल उपस्थित रहे