18  वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी में सवाई माधोपुर के रणथंबोर अभ्यारण में प्राकृतिक स्थलों का प्रदर्शन जंबूरी में होगा, सवाई माधोपुर बिखेरगा रंग

सवाई माधोपुर रोहट पाली में होने जा रही 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी के लिए सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय द्वारा तैयारियां जोरों पर बनी हुई है
 इसी के अंतर्गत दिनांक 21 दिसंबर 2022 को रामखिलाड़ी बैरवा मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सवाई माधोपुर की अध्यक्षता में स्काउट वन आवासन मंडल सवाई माधोपुर पर आयोजित समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देश अनुसार जंबूरी में चयनित विद्यालय भाग लेंगे एवं जिला सवाई माधोपुर का श्रेष्ठ प्रदर्शन हो निर्देश प्रदान किए।

 सी,ओ गाईड दिव्या ने बताया कि राजस्थान में 66 वर्ष बाद जंबूरी हो रही है। जिसमें जिले से 18 विद्यालयों के 180 स्काउट गाइड भाग लेंगे। जिसमें स्काउट विभाग से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रिवाली ,शेरपुर, खिलचीपुर, कोडियाई, गंगापुर सिटी, जटवाड़ा कला, फलोदी कुवारी, बोली, गुर्जर बड़ौदा, स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल खंडार, मॉडल स्कूल गंगापुर सिटी, मॉडल स्कूल बोली, व महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय चौथ का बरवाड़ा के स्काउट एवं गाइड विभाग से राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बौंली, गंगापुर सिटी , राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बहरावंडा खुर्द, महात्मा गांधी विद्यालय खिलचीपुर, स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल सूरवाल,बाटौदा की गाइड प्रभारी के साथ सहभागिता करेंगी।