Hemu Kalani Birth Centenary Festival National Program on March 31 in Bhopal

Jan 6, 2023 - 14:52
 0
Hemu Kalani Birth Centenary Festival National Program on March 31 in Bhopal


-महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन को आमंत्रित करने आये राष्ट्रीय अध्यक्ष भीलवाड़ा

भीलवाड़ा। भारतीय सिंधु सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष  लदाराम नागवानी व राजस्थान सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी भीलवाड़ा हरि शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर में शुक्रवार शाम को हेमू कालानी जन्म शताब्दी महोत्सव कार्यक्रम के निमित आए, भाजपा नेता विनोद झुरानी ने बताया कि, भारतीय सिंधु सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लदाराम नागवानी व राजस्थान सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी  हरि शेवा उदासीन आश्रम के  महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी उदासीन को हेमू कालानी जन्म शताब्दी महोत्सव कार्यक्रम मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 31 मार्च 2023 के निमित अतिथि के रूप मे आमंत्रित करने आए। इस अवसर पर भारतीय सिंधु सभा के वीरूमल पुरसानी, पार्षद किशोर सोनी, जितेंद्र रंगलानी, राजेश माखीजा, मनीष सबदानी, रमेश नेभनानी, नाका रामसिंघानिया, पंकज आडवाणी आदि उपस्थित थे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।