चौथ का बरवाड़ा में वर्षों से जर्जर पड़े सरकारी भवन की होगी कायापलट, एसडीएम उपेंद्र शर्मा की पहल पर उपखंड क्षेत्र में सौंदर्यीकरण का कार्य जोरों पर

सवाई माधोपुर चौथ का बरवाड़ा उपखंड अधिकारी उपेंद्र कुमार शर्मा की पहल पर क्षेत्र में सरकारी भवनों के सौंदर्यीकरण का कार्य लगातार जारी है। उपखंड क्षेत्र में एक तरफ जहां वर्षों से क्षतिग्रस्त पड़े सरकारी भवनों का निर्माण कार्य, रंगाई पुताई आदि करवाकर सुंदरता और चमकाने का कार्य किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर हरे-भरे वृक्षों का रोपण कर सरकारी भवनों एवं कार्यालयों को भी हरी-भरी वादियों से सुसज्जित किया जा रहा है। उपखंड में स्थित तहसील परिसर में वर्षों से ख़ाली पड़े आवासीय भवन, जिसको बने हुए 50 वर्ष से भी अधिक समय हो चुका है, रहने योग्य नहीं होने के कारण कभी भी गिरने का ख़तरा था। उपखण्ड अधिकारी उपेन्द्र शर्मा के संज्ञान में मामला आने पर उन्होंने ज़िला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला तक इस मामले को पहुंचाकर अवगत करवाया। जिला कलेक्टर के संज्ञान में मामला आते ही उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में जांच के निर्देश दिए। विभाग द्वारा संबंधित मामले की जांच करने पर इस बात की पुष्टि हो गई कि इस भवन को उपयोग में नहीं लिया जा सकता। इसकी जांच पंचायती राज विभाग के तकनीकी अधिकारियों से भी करवायी गई। उसके बाद ज़िला कलेक्टर सुरेश ओला ने भवन को ध्वस्त करने का अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किया। इस पर उपखण्ड अधिकारी उपेन्द्र शर्मा ने इस संबंध में कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए भामाशाहों के सहयोग से भवन ध्वस्त करने की कार्यवाही प्रारंभ करवा दी है। उपखंड अधिकारी ने बताया कि यहां एक छोटा उद्यान और एक हॉल का निर्माण करवाया जाएगा, जो विभागीय कार्मिकों के काम आ सकेगा और जगह भी सुंदर हो जाएगी। गौरतलब है कि इससे पहले भी एसडीएम द्वारा नवाचार करते हुए उपखण्ड अधिकारी कार्यालय एवं सरकारी आवास के चारों तरफ़ अंग्रेज़ी बबूल के वृक्षों की कटाई करवाकर पौधारोपण का कार्य भी चल रहा है। इसके साथ ही उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में श्री चौथ माता ट्रस्ट के सहयोग से कमरों का निर्माण भी प्रगति पर है।