चार वर्ष जनसेवा, सबका सम्मान आगे बढ़ता राजस्थान, सेवा ही कर्म, सेवा ही धर्म


जिला स्तरीय विकास प्रदर्शनी का प्रभारी मंत्री ने किया उद्घाटन
सवाई माधोपुर, 24 दिसम्बर। राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन तथा सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, सवाई माधोपुर द्वारा आयोजित जिला स्तरीय विकास प्रदर्शनी का शनिवार को इन्दिरा मैदान में सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री भजन लाल जाटव ने फीता काटकर उद्घाटन किया।
इस दौरान जिला प्रभारी मंत्री ने विकास प्रदर्शनी में प्रदेश और जिले की प्रगति को दर्शाते छायाचित्र के माध्यम से प्रदर्शनी का अवलोकन कर सराहा। उन्होंने इस दौरान 19 विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉल्स का अवलोकन कर उनकी विभागीय उपलब्धियों, योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। प्रभारी मंत्री ने इस दौरान उद्यान विभाग एवं फूल उत्कृष्टता केन्द्र द्वारा लगाई गई फल-फूल प्रदर्शनी का अवलोकन किया। अवलोकन के दौरान उन्होंने विभिन्न प्रकार के फल-फूलों के बारे में किसानों एवं विभागीय अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने किसानों को कैसे उनके उत्पादों का अधिक से अधिक लाभ मिले इसके बारे में भी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।
राज्य सरकार के चार साल के कार्यकाल के उपलक्ष्य में आयोजित जिला स्तरीय समारोह को सम्बोधित करते हुए जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार ने किसान, युवाओं, महिलाओं एवं छात्रो को केन्द्र में रखकर उनके कल्याण का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदेश के नागरिकों को ‘सेवा ही कर्म, सेवा ही धर्म’ मानकर उनके कल्याण के लिए कार्य किया है।
कोरोना काल के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में जीवन और आजीविका बचाने के लिए की गई चिकित्सा व्यवस्थाओं विशेषतः भीलवाड़ा और जयपुर के रामगंज मॉडल को देश और दुनिया ने सराहा है। सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रारम्भ कर नई क्रांति का सूत्रपात किया है। इससे गरीबों के बच्चों को भी अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा ग्रहण करने का अवसर प्राप्त हुआ है। सरकार ने उच्च शिक्षा के ढांचे को विकसित करने के लिए साढ़े 4 करोड़ रूपए प्रतिमाह विद्यालय के हिसाब से 211 महाविद्यालय पूरे राज्य में खोले है। सरकार ने राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन कर हर उम्र की ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को खेलने का अवसर प्रदान कर खेलों को बढ़ावा देने की अपनी वचनबद्धता सिद्ध की है। इसके साथ-साथ सरकार ने खिलाड़ियों को दो प्रतिशत राजकीय सेवाओं में आरक्षण प्रदान कर उन्हें रोजगार प्रदान करने का कार्य भी किया है।
सरकार ने चिकित्सा के क्षेत्र में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना प्रारम्भ कर सरकारी और निजी एमपेनल्ड अस्पतालों में प्रदेश के हर परिवार को 10 लाख रूपए तक का कैशलेस इलाज देने का कार्य किया है। किडनी, हार्ट, लीवर ट्रांसप्लांट जैसे महंगे इलाज में 10 लाख की सीमा समाप्त कर सारा खर्च राज्य सरकार वहन कर रही है। इसके साथ-साथ सरकार 5 लाख रूपए तक का दुर्घटना बीमा कवर देने का भी कार्य कर रही है। सरकार ने प्रदेश के प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज एवं नर्सिंग कॉलेज खोलने की घोषणा कर चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किया है। सवाई माधोपुर जिले में भी मेडिकल कॉलेज का कार्य प्रारम्भ हो गया है। वहीं गंगापुर सिटी में नये जिला अस्पताल का शिलान्यास भी माननीय मुख्यमंत्री द्वारा किया गया है। जिला मुख्यालय पर शीघ्र ही नर्सिंग कॉलेज का निर्माण कार्य भी होगा।
सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री भजन लाल जाटव ने कहा कि प्रदेश में 3200 करोड़ रूपए से 7 हजार 920 किलोमीटर नई सड़कों का निर्माण किया गया। वहीं करीब 7 हजार करोड़ रूपए की लागत से 5 हजार 690 किलोमीटर स्टेट हाइवे व मुख्य जिला सड़कों के विकास के कार्य हुए हैं। जिले में सड़कों के सुदृढ़ीकरण, चौड़ाईकरण एवं नवीन सड़कों के निर्माण के लिए 757.83 करोड़ रूपए स्वीकृत किए गए।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य की जीडीपी 11.4 प्रतिशत की दर से आगे बढ़ रही है जो प्रदेश की सरकार के बेहतर आर्थिक प्रबंधन को दर्शाती है। राजस्थान अब देश के अग्रणी विकसित राज्यों में गिना जाना लगा है। उन्होंने कहा कि सवाई माधोपुर जिला पर्यटन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। सरकार के आगामी बजट में सवाई माधोपुर जिले को नई सौगाते दिलाना उनकी प्राथमिकता में है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अपने कार्यकाल के प्रारम्भ में ही किसानों का फसली ऋण माफ कर कृषि के क्षेत्र में नई ऊर्जा का संचार किया। वहीं राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना प्रारम्भ कर 7.70 लाख रूपए कृषि उपभोक्ताओं को प्रतिवर्ष अधिकतम 12 हजार रूपए अनुदान प्रदान कर उनका बिजली का बिल शून्य किया है। 
खण्डार विधायक अशोक बैरवा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में गांव गरीब को केन्द्र में रखकर कार्य किया है। सरकार ने कोई भूखा न सोये संकल्प को साकार करते हुए मात्र 8 रूपए में ससम्मान बैठाकर भोजन कराने के लिए शहरी क्षेत्रों में इन्दिरा रसोई योजना प्रारम्भ की है। वहीं चिकित्सा के क्षेत्र में प्रदेश के हर परिवार को कैशलेस सरकारी और एमपेनल्ड निजी अस्पतालों में प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ बीमा योजना प्रारम्भ की है। जिससे प्रदेश और सवाई माधोपुर जिले के जन-जन में उत्साह है। वहीं सड़क और पुलिया निर्माण के क्षेत्र में भी सरकार ने बेहतरीन कार्य किया है।
छा़त्राओं को किया स्कूटी का वितरण:- इस दौरान प्रभारी मंत्री भजन लाल जाटव ने कालीबाई भील मेधावी एवं देवनारायण स्कूटी योजना की 43 पात्र लाभार्थी छात्राओं को स्कूटी का वितरण भी किया।
जिला दर्शन पुस्तिका का किया विमोचन:- जिला प्रभारी मंत्री भजन लाल जाटव सहित अन्य अतिथियों ने राज्य सरकार के कार्यकाल के चार वर्ष पूर्ण होने पर सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, सवाई माधोपुर द्वारा 4 वर्ष जनसेवा, सबका सम्मान आगे बढ़ता राजस्थान सेवा ही कर्म सेवा ही धर्म की थीम पर प्रकाशित जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन किया।
इस अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पंचायतीराज, स्वायत्त शासन विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, महिला एवं बाल विकास, महिला अधिकारिता विभाग, शिक्षा विभाग, उद्यान विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, जिला रोजगार विभाग, पशुपालन विभाग, वन विभाग, सामाजिक वानिकी, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, श्रम विभाग, कृषि विभाग, मण्डी एग्रीकल्चर मार्केटिंग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, उच्च शिक्षा, पर्यटन विभाग, राजीविका सहित अन्य विभाग द्वारा लगाई स्टॉल्स पर सरकार के चार साल में लिए गए फैसलों, विकास कार्यों, योजनाओं एवं उपलब्धियों का आकर्षक ढंग से प्रदर्शन किया गया है।
प्रेस वार्ता में गिनाई सरकार की 4 वर्ष की उपलब्धियां:- जिला प्रभारी मंत्री भजन लाल जाटव ने समारोह स्थल पर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान राज्य सरकार के कार्यकाल की 4 वर्ष की उपलब्धियों, फ्लैगशिप योजनाओं, महत्वूपर्ण निर्णयों की जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर जिला प्रभारी सचिव डॉ. समित शर्मा, जिला प्रमुख सुदामा देवी मीना, खण्डार विधायक अशोक बैरवा, जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला, जिला पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई, अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी, जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक खन्ना, सहायक निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क हेमन्त सिंह सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि, आमजन मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन:- 24 पीआरओ 1 जिला स्तरीय विकास प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन करते सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री भजन लाल जाटव।
फोटो कैप्शन:- 24 पीआरओ 2 से 4 जिला स्तरीय विकास प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए जिला प्रभारी मंत्री एवं अन्य।
फोटो कैप्शन:- 24 पीआरओ 5 छात्राओं को स्कूटी वितरण करते जिला प्रभारी मंत्री।
फोटो कैप्शन:- 24 पीआरओ 6 से 10 प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों की स्टॉल्स का निरीक्षण करते जिला प्रभारी मंत्री।
फोटो कैप्शन:- 24 पीआरओ 11 जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन करते जिला प्रभारी मंत्री भजन लाल जाटव।
फोटो कैप्शन:- 24 पीआरओ 12 राज्य सरकार के 4 वर्ष के कार्यकाल के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह को सम्बोधित करते जिला प्रभारी मंत्री भजन लाल जाटव।
फोटो कैप्शन:- 24 पीआरओ 13 प्रेस वार्ता में राज्य सरकार के 4 वर्ष की उपलब्धियां गिनाते जिला प्रभारी मंत्री।
---000---
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले प्रतिभागियों को मिलेगी 
निःशुल्क वाचनालय की सुविधा
प्रभारी मंत्री ने सूचना केन्द्र में वाचनालय का किया शुभारम्भ
सवाई माधोपुर, 24 दिसम्बर। सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं जिला प्रभारी मंत्री भजन लाल जाटव ने भविष्य की उड़ान संवाद कार्यक्रम के तहत सूचना केन्द्र, सवाई माधोपुर में तैयार करवाए गए वाचनालय का शनिवार को फीता काटकर शुभारम्भ किया।
उन्होंने कहा कि वाचनालय खोलने का उद्देश्य सवाई माधोपुर शहर के प्रतिभागियों के शैक्षणिक उन्नयन, कौशल विकास, महिला अधिकारों के प्रति जागरूकता के साथ-साथ उच्च शिक्षा प्राप्ति, अधिकाधिक समय वाचनालय में अध्ययन हेतु प्रेरित करना।
सहायक निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क हेमन्त सिंह ने बताया कि सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय के सूचना केन्द्र में जिले में जिला प्रशासन द्वारा किए गए नवाचार भविष्य की उड़ान संवाद कार्यक्रम के तहत संचालित निःशुल्क वाचनालय का संचालन किया जा रहा है। वाचनालय  का समय प्रातः 10 बजे सांय 6 बजे तक रहेगा। वाचनालय में सीटो का निर्धारण पहले आओ-पहले पाओं के आधार पर होगा। वाचनालय में पंजीकरण के लिए प्रतिभागियों को अपने आधार कार्ड की छायाप्रति कार्यालय में जमा करवानी होगी।
फोटो कैप्शन:- 24 पीआरओ 14 सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय में वाचनालय का फीता काटकर उद्घाटन करते जिला प्रभारी मंत्री।
फोटो कैप्शन:- 24 पीआरओ 15 वाचनालय की व्यवस्थाओं में देखते जिला प्रभारी मंत्री भजन लाल जाटव।