राजकीय विद्यालयों के विकास के लिए मृत्यु, जन्मदिन, पुण्य स्मृति तथा सेवानिवृत्ति पर राशि भेंट कर रहे है भामाशाह

राजकीय विद्यालयों के विकास के लिए मृत्यु, जन्मदिन, पुण्य स्मृति तथा सेवानिवृत्ति पर राशि भेंट कर रहे है भामाशाह


सवाई माधोपुर जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग द्वारा जिले में संचालित नवाचार भविष्य की उड़ान संवाद कार्यक्रम के तहत जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों की अपील पर राजकीय विद्यालयों को आधुनिकतम भौतिक संसाधनों से सुसज्जित करने के लिए जिले के भामाशाह आगे आने लगे हैं।
अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक दिनेश कुमार गुप्ता ने बताया कि जिला कलक्टर की अपील पर जिले के नागरिक मृत्यु भोज जैसी सामाजिक कुरीति पर खर्च होने वाली राशि, स्वयं, बच्चों, रिश्तेदारों के जन्मदिन पर खर्च होने वाली राशि, अपने परिजनों की पुण्य स्मृति, राजकीय कर्मचारियों द्वारा उनकी सेवा निवृति पर मिलने वाली ग्रेच्युटी राशि में से कुछ हिस्सा अपने गांव/शहर के राजकीय विद्यालयों को आधुनिकतम संसाधनों से सुसज्जित करने के लिए भेंट करने लगे है।
अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करते हुए व्याख्याता टेकराम मीणा निवासी ग्राम पंचायत सैंवला, नमोनारायण मीणा, चन्द्रशेखर मीणा ने अपने स्वर्गीय दादाजी बलराम पटेल का मृत्यु भोज न कर उस पर खर्च होने वाली राशि 3 लाख 21 हजार रूपए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सैंवाला के हॉल के निर्माण के भेंट किए हैं।
स्वर्गवासी रामसहाय मीना की स्मृति में उनके पुत्रों एवं अन्य बन्धुओं रामावतार मीना, धर्मसिंह मीना, जयप्रकाश मीना, बृजलाल मीना, डॉ. मुकेश मीना, प्रो0 शिवराम मीना, बनास्पति देवी मीना, शीला मीना, डॉ. सुमन मीना, ने मृत्युभोज की परम्परा को बन्द करते हुए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरसाली में 15 लाख 60 हजार रूपये की लागत से एक बड़ा लाईब्रेरी हॉल मय बरामदा बनाने के लिए भेंट किए है।
इसी प्रकार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाजौली में अध्यापक हंसराज मीणा ने अपनी सेवानिवृति पर विद्यालय विकास के लिए 21 हजार रूपए, भूरी पहाड़ी निवासी कृषक घनश्याम मीना, मुख्य लॉको निरीक्षक सीयाराम मीना एवं बैंक मैनेजर महिलाल मीना ने अपने पिता मोतीलाल मीना की पुण्य स्मृति में 15 लाख रूपए की लागत से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भूरी पहाड़ी में हॉल/कक्षा-कक्ष बरामदे बनवाने के लिए राशि का चैक मुख्यमंत्री जनसहभागिता योजना में जमा करवाई।
मोहचा का पुरा गांव के सरकारी स्कूली में स्वयं प्रेरणा से गांव के सेवानिवृत प्रिंसीपल कमिश्नर कस्टम घम्मन राम मीणा ने अपने पिता घमंडी राम मीणा की पुण्य स्मृति में साढ़े 17 लाख रूपए एक बड़ा हॉल मय बरामदे निर्माण के लिए भेंट किए हैं। वहीं भारतीय रेलवे सेवा के अधिकारी कमलेश मीना बिछौछ ने अपनी सेवा के 25 वर्ष पूर्ण होने पर 1 लाख 25 हजार रूपए की राशि अपने गांव के विद्यालय में सार्वजनिक पुस्तकालय खोलने के लिए दान की है। इसी प्रकार बाढ़ रामसर गंगापुर सिटी निवासी शिक्षक दंपत्ती कविता मीना अध्यापिका राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बसोकलां तथा विजय मीणा वरिष्ठ अध्यापक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुनारी सवाई माधोपुर द्वारा उनकी बेटी अविष्का मीना के प्रथम जन्मदिन के अवसर पर 11 हजार रूपए की राशि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बाढरामसर में विकस कार्य हेतु दान की है। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय कुस्तला की शिक्षिका संगीता वर्मा ने विद्यालय विकस के लिए 11 हजार रूपए की राशि प्रधानाचार्य को भेंट की।
इसी प्रकार राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हरसाय कटला के प्रधानाध्यापक अब्दुल हलीम खान, अध्यापक दिलराज सिंह चौहान ने अपनी सेवानिवृति के अवसर पर 21-21 हजार रूपए की राशि विद्यालय विकास के लिए मुख्यमंत्री जनसहभागिता योजना में भेंट कर अभिनव पहल की है।
उन्होंने बताया कि भविष्य की उड़ान संवाद कार्यक्रम के अन्तर्गत जिले भामाशाहों द्वारा राजकीय विद्यालयों के उन्नयन एवं विकास के लिए करीब साढ़े 6 करोड़ रूपए की राशि मुख्यमंत्री जनसहभागिता योजना में भेंट की जा चुकी है।