रोजगार शिविर का आयोजन 28 फरवरी को

Feb 23, 2023 - 15:07
 0
रोजगार शिविर का आयोजन 28 फरवरी को


सवाई माधोपुर, 23 फरवरी। जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय मॉडल करियर सेंटर सवाई माधोपुर की ओर से नेशनल करियर सर्विस योजना के तहत 28 फरवरी को प्रातः 10 बजे से कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला रोजगार कार्यालय में रोजगार शिविर का आयोजन किया जाएगा।
जिला रोजगार अधिकारी हर्षित वर्मा ने बताया कि शिविर में युवाओं को रोजगार एवं स्किल प्रदान करने के लिए प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा होटल मैनेजमेंट हेल्थकेयर, ब्यूटीशियन ट्रेड में निःशुल्क ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट दिया जाएगा। उन्होंने बताया की शिविर में 18 से 35 वर्ष तक के युवा भाग ले सकते हैं, न्यूनतम योग्यता 8 वी पास है।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।