District Authority Secretary Shweta Gupta inspected Yash Divyang Seva Sansthan MR Home and distributed T-shirts, bedsheets and sports material to Divyang boys and girls.

सवाई माधोपुर राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार दिनांक 28.04.2023 को श्वेता गुप्ता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर द्वारा यश दिव्यांग सेवा संस्थान एम.आर. होम, रणथम्भौर रोड, सवाई माधोपुर का निरीक्षण किया।
दौरान निरीक्षण संस्थाओं में स्टॉप की स्थिति, दिव्यांग बालकों को दी जाने वाली सहायता, चिकित्सकीय सुविधा, फर्स्ड एड बॉक्स की व्यवस्था, कुशल परामर्शदाता, स्नानागार, पर्याप्त ओढने-बिछाने की व्यवस्था, दिव्यांग बालकों के दैनिक उपयोग की वस्तुओं की उपलब्धता, भोजन की व्यवस्था आदि के संबंध में पूछताछ कर जांच की गई।
साथ ही मौके पर उपस्थित यश दिव्यांग सेवा संस्थान एम.आर. होम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर विकास गुर्जर को दिव्यांग बालकों के कक्षों में साफ-सफाई रखने, औढने व बिछाने की पर्याप्त व्यवस्था रखने के संबंध में निर्देश प्रदान किये। संस्था में प्रतिमाह बालकों के स्वास्थ्य जांच हेतु डॉक्टर की विजिट, संस्था में प्राथमिक उपचार किट, रसोई में अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था, पर्याप्त रोशनदान, संस्था के परिसर को सर्दियों में गर्म एवं गर्मियों में ठण्डा रखने की व्यवस्था आदि के संबंध में निर्देश प्रदान किये तथा साथ ही संस्था में प्रदान की जाने वाली सुविधाओं का विवरण बोर्ड पर अंकित करने के निर्देश प्रदान किये। कोविड-19 माहमारी को मध्यनजर रखते हुए संस्था में आवासित दिव्यांग बालकों एवं कर्मचारीगण हेतु सेनेटाईजर, मास्क एवं फेशमास्क का प्रयोग करने हेतु निर्देश प्रदान किये।
साथ ही श्वेता गुप्ता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर द्वारा जिला प्रशासन एवं जिला प्राधिकरण के सयुंक्त तत्वाधान में यश दिव्यांग सेवा संस्थान एम.आर. होम में दिव्यांग बालक-बालिकाओं को टी-शर्ट, बेडशीट एवं खेल सामग्री का वितरण किया गया तथा दिव्यांग बालक-बालिकाओं को उनके हक, अधिकारों की विधिक जागरूकता शिविर के माध्यम से कानूनी जानकारी प्रदान की।