हाईवे से धरना स्थगित, पुराने बस स्टेंड पर होगा धरना शुरू
प्रशासन से वार्ता के बाद खोले गए दोनों हाईवे, अतिरिक्त मुख्य सचिव से मंगलवार को मिलेगा जनहित संघर्ष मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल, पुराने बस स्टेंड पर चलेगा धरना
सुजानगढ़ (नि.सं.)। सुजानगढ़ में पिछले सात दिनों से जिले की मांग को लेकर हाईवे पर चल रहा धरना हाईवे पर से स्थगित हो गया है। अब इस धरने का स्थान बदलकर बस स्टेंड पर रखने का निर्णय लिया गया है। दूसरी ओर प्रशासन की ओर से एडीएम भागीरथ साख, एसडीएम मूलचंद लूणिया, एएसपी देवानंद, डीएसपी रामप्रताप विश्नोई सहित बड़ी संख्या में अधिकारी शाम को धरनास्थगित गुलेरिया तिराहे पहुंचे और सरकार से जो मैसेज आया, उसको धरनार्थियों के समक्ष रखा। जिसके बाद धरने को हाईवे से स्थगित करने का निर्णय लिया गया। एडवोकेट बनवारीलाल बिजारणिया ने कहा कि प्रशासन का प्रस्ताव और सड़क पर आंदोलन दोनों एक साथ चलेंगे।
दूसरी ओर एडवोकेट रामकुमार मेघवाल ने धरने को समर्थन देने पर आम लोगों और व्यापारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया है। कॉमरेड रामनारायण रूलाणिया ने कहा कि जब तक जिला नहीं बन जाता, तब तक हमारा सड़क पर आंदोलन जारी रहेगा और इसी के तहत पुराने बस स्टेंड पर अब ये धरना चलाया जायेगा। संघर्ष समिति के गुरूदेव गोदारा ने भी समर्थन व सहयोग के लिए आम जनता का आभार जताया है।
मंगलवार को डेलीगेशन मिलेगा अतिरिक्त मुख्य सचिव से -
एडीएम भागीरथ साख ने धरनास्थल पर बताया कि जिला कलक्टर से जो जानकारी मिली है, वो ये है कि सीएमओ के अतिरिक्त मुख्य सचिव से यहां के जनहित संघर्ष मोर्चा का 6 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को मिलेगा और अपनी बात रखेगा। कॉमरेड रामनारायण रूलाणिया ने कहा कि जिले की मांग को जयपुर में मुख्यमंत्री कार्यालय तक रखकर जनता की आवाज को बुलंद किया जायेगा।
यातायात करवाया बहाल -
दूसरी ओर धरना स्थगित होने के साथ ही मेगा हाईवे पर सुबह 11 बजे से लगी सैंकड़ों वाहनों की लाईन को बहाल करवाया गया और यातायात सुचारू करवाया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता मौके पर तैनात रहा।
सीएम की नीत में खोट थी - राजेंद्र राठौड़
मेगा हाईवे स्थित गुलेरिया तिराहे पर दोपहर बाद विधानसभा उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ पहुंचे और जिले के लिए किए जा रहे जनहित संघर्ष मोर्चा के संघर्ष को सलाम किया। राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री ने उन विधायकों को जिले दे दिए, जिन्होंने उनको आंख दिखाई। राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि बारिश में जिस प्रकार ओले गिरते हैं, उस प्रकार जिले बनाए गए। उस वक्त भी मुझे लगा था कि इस प्रकार से जिले बनाए जाना संभव नहीं है। क्योंकि नियमों को दरकिनार करते हुए राजनीतिवश जिलों की घोषणा की गई है, जबकि यह काम नियम अनुसार होना चाहिए। राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि आगामी माह में विधानसभा है और मैं सुजानगढ़ जिले की मांग को विधानसभा में बुलंद करूंगा। तो राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि मैं जिले के संघर्ष में राजनीति नहीं करता, लेकिन कहीं न कहीं राजनीतिक इच्छाशक्ति में कमी रही है। इसके चलते ही सुजानगढ़ को जिले से वंचित कर दिया गया। इस दौरान भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार नायक, भाजपा नेता प्रतिपक्ष जयश्री दाधीच सहित अनेक नेतागण मौजूद रहे।
फोटो न. 1 का केप्शन: सुजानगढ़-समझौता वार्ता के दौरान धरने को सम्बोधित करते एडीएम भागीरथ साख।
विशेष आलेख
दर्शनीय स्थल
E-Magazine
राजस्थान
राष्ट्रीय
अंतरराष्ट्रीय
बिज़नेस
खेल
मनोरंजन
प्रेस विज्ञप्ति