सुविधाए होते हुए भी आमजन को सुविधा का लाभ नही

May 15, 2023 - 16:01
 0
सुविधाए होते हुए भी आमजन को सुविधा का लाभ नही

राजगढ़

कस्बे के बस स्टैंड पर निर्मित नगरपालिका द्वारा संचालित निशुल्क सुलभ कॉम्प्लेक्स पर ताला लगा रहता है शुरू होने के कुछ माह बाद ही इस पर ताला लटक गया जबकि बस स्टैंड पर बसों का आना जाना और आसपास दुकानदार , सवारियों आदि लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है बस स्टैंड के आसपास के लोगो ने बताया कि नगरपालिका की लापरवाही के कारण यह बंद है सरकार द्वारा लाखो रुपये की लागत से तैयार किया गया था लेकिन यह कॉम्प्लेक्स सुविधाए होते भी आमजन को सुविधा का लाभ नही मिल रहा है आसपास के लोगो और यात्रा करने वाली सवारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है आमजन ने नगरपालिका से इसे शुरू करने व नियमित साफ - सफाई करवाने की मांग की है।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।