अवैध शराब,मांस और चायनीज मांजे की बिक्री पर रोक लगाने की मांग

अवैध शराब,मांस और चायनीज मांजे की बिक्री पर रोक लगाने की मांग


बिजौलियां(जगदीश सोनी)।विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल द्वारा जिला कलक्टर के नाम उपखण्ड अधिकारी सीमा तिवाड़ी को ज्ञापन सौंप कर कस्बे में अवैध शराब,मांस और चायनीज मांजे की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की।बजरंग दल प्रखंड संयोजक दीपक गौड़ ने बताया कि कस्बे के चारणमाता मंदिर के पास,सिध्दि विनायक मन्दिर गणेश घाटी,इंदिरा कॉलोनी,शक्करगढ़ चौराहा व विजयसागर तालाब के पास अवैध रूप से किराना की दुकानों और रेस्टोरेंट में शराब और मांस की बिक्री की जा रही हैं।जिससे युवा पीढ़ी नशाखोरी की शिकार हो रही हैं।वहीं रोक के बावजूद भी कस्बे समेत क्षेत्र में धड़ल्ले से चायनीज मांझे की बिक्री की जा रही हैं।चायनीज मांझे से आए दिन पक्षी और वाहन चालक हादसे का शिकार हो रहे हैं।