स्कूटी लेकर इंदिरा रसोई पहुंची सभापति को नहीं मिली रोटी..

सुजानगढ़ (नि.सं.)। सभापति निलोफर गौरी ने इंदिरा रसोई का निरीक्षण किया है। बस स्टेंड स्थित इंदिरा रसोई पर सभापति निलोफर गौरी अपनी स्कूटी लेकर पहुंची और औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खाना खा रहे व्यक्ति से सभापति ने खाने की गुणवता पूछी, तो उसने संतुष्टि जताई। दूसरी ओर कंम्पयूटर पर बैठे ऑपरेटर से पूछने पर उसने बताया कि 189 थालियां दोपहर करीब 1 बजकर 35 मिनट तक लग गई हैं और अब खाना अंतिम समय में है। जिस पर सभापति ने आठ रूपये देकर खाना खाने की इच्छा जाहिर की, तो इंदिरा रसोई में सभापति को भोजन नहीं मिल पाया और कुछ समय इंतजार करने के लिए कहा गया, इस पर सभापति रसोई में गई और वहां रोटियांे की बकेट देखने पर पाया कि केवल चार-पांच रोटियां उसमें नीचे की शेष बची थी, जो पसीने से गीली हो चुकी थी। दूसरी ओर सभापति ने कहा कि रोटी यहीं पर बनाकर लोगों को खिलाने की व्यवस्था करो और कच्ची रोटी लोगों को मत परोसो। जिस पर कर्मचारी ने बताया कि रोटियां मशीन से बनकर दूसरी जगह से आती हैं। इस दौरान कम्यूटर में एंट्री और रजिस्टर संधारण भी सभापति ने चैक किया।
वहीं इसके बाद सभापति चांद बास रेल फाटक के सामने स्थित इंदिरा रसोई भी पहुंची, जहां पर रोटी की गुणवता सही मिली और दोपहर तक मात्र 29 थाली ही लगी थी। इसी प्रकार सभापति ने इंदिरा रसोई में खाना खाया, तो पाया कि वहां पर सब्जी में मसाला पूरी तरह घुल नहीं पाया था। जिस पर सभापति ने इसे सुधारने के निर्देश दिये। दूसरी ओर इसी इंदिरा रसोई में मिनू दीवार पर लिखा हुआ नहीं मिला तथा भोजन मिलने के सुबह-शाम के समय की जानकारी भी नहीं लिखी मिली। इस पर सभापति ने इसे दुरूस्त करने के निर्देश दिये।