षडयंत्र का शिकार बने सभापति महावर दो माहबाद पहुंचे नगर परिषद
भारी संख्या में पार्षदों और स्टाफ ने किया गर्म जोशी से स्वागत
सवाई माधोपुर 23 दिसम्बर नगर परिषद सवाई माधोपुर सभापति विमल चंद महावर दो माह बाद शुक्रवार को नगर परिषद कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने पार्षदों ,आमजन, व नगर परिषद स्टाफ और मीडिया के लोगो का आभार जताया वही भारी संख्या में पार्षदों, आमजन एवं स्टाफ के लोगो ने महावर का गर्म जोशी से माल्यार्पण कर स्वागत किया,ओर भरोसा दिलाया की सभी पार्षद उनके साथ है ।
सभापति विमल महावर ने भी सभी पार्षदों को भरोसा दिलाया कि वे बिना किसी भेदभाव उनके और आमजन के काम करेंगे।उन्होंने स्टाफ कार्मिकों से भी कहा कि वे बिना किसी भेदभाव आमजन के कार्य करे।इस मौके पर आयुक्त होती लाल मीना भी मौजूद थे। इस बीच महावर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनको तथाकथित लोगो ने अपने षडयंत्र का शिकार बना दिया था ।उन्होंने उस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए ऐसे लोगो से सावधान रहने की बात की ।
इस बीच महावर ने नगर परिषद के कार्य भी संपादित किए। महावर बाद में आयुक्त के साथ इंदिरा मैदान पहुंचे जहां सरकार के 4 साल के कार्यकाल को लेकर लगाई गई प्रदर्शनियों और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।