खान श्रमिकों की समस्याओं को लेकर शिविर का आयोजन

Apr 12, 2023 - 16:10
 0
खान श्रमिकों की समस्याओं को लेकर शिविर का आयोजन


बिजौलियां(जगदीश सोनी)।जिला विधिक प्राधिकरण भीलवाड़ा,सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग एवं खान मजदूर सुरक्षा अभियान ट्रस्ट के सहयोग से बुधवार को  ग्राम पंचायत आरोली रसदपुरा में खान श्रमिकों व सिलिकोसिस पीड़ित खान मजदूरों की समस्याओं को लेकर शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 60 खान श्रमिको ने भाग लिया।सिलिकोस प्रमाण पत्र को ऑफ़लाइन से ऑनलाइन डिजिटल प्रमाण पत्र की मांग की गई।सिलिकोसिस पेंशन   मृत्यु के बाद दी जाने वाली सहायता राशि पालनहार सिलिकोसिस जांच करवाने में आ रही परेशानी बताया गया। जिला  विधिक प्राधिकरण से   पीएलवी राम बाबू  ने सिलिकोसिस  बीमारी से पीड़ित खान श्रमिको की समस्याओं को सुना और कानूनी जानकारियां दी।खान मजदूर सुरक्षा अभियान के भीलवाड़ा जिला कोर्डिनेटर रामदेव भाट ने सिलिकोसिस पीडितों को सरकार योजनाओं की जानकारी दी। सेसराम मीणा विधिक प्राधिकरण बिजौलियां, ई- मित्र संचालक सोयब अख्तर,राजस्थान बरड़ खान मजदूर संघ भीलवाड़ा  अध्यक्ष दिलीप सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता हनुमान,यमुना प्रसाद,मनोहर लाल  व रामचरन उपस्थित रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।