भाटिया बने उपाध्यक्ष, स्वागत मिश्रा का

अलवर। ज़िला कांग्रेस कमेटी में सतीश भाटिया को ज़िला उपाध्यक्ष बनाये जाने के उपलक्ष्य में पुरुषार्थी समाज द्वारा कांग्रेस जिलाध्यक्ष व बीसूका उपाध्यक्ष योगेश मिश्रा का नटराज होटल, अलवर में स्वागत किया गया।
इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के निर्वाचित पदाधिकारी शहर अध्यक्ष जयदीपआर्यन (अ), शहर अध्यक्ष प्रीतम मेंहदीरत्ता (ब), कांग्रेस प्रवक्ता
रिपु दमन गुप्ता , प्रवक्ता शैलेन्द्र अवस्थी , सोशल मीडिया प्रभारी राजेश वीरमानी , महासचिव अनवर साजिद , पर्यावरण प्रकोष्ठ अध्यक्ष के के खण्डेलवाल एवम् पुरुषार्थी सामाज के चरणजीत जुनेजा, अशोक भाटिया , लोकेश विरमानी , महेश अरोड़ा ,ओमप्रकाश कुकरेजा ,पंकज एडवोकेट ,अशोक मल्होत्रा , प्रेम गांधी , विशाल गांधी ,संजय भाटिया , संजय अरोड़ा ,गिर्राज बाली मौजूद रहे। इस अवसर पर पुरुषार्थी समाज के सभी गणमान्य लोगो ने कांग्रेस पार्टी को सहयोग देने का आश्वासन दिया।