भाजपा के पं.स.सदस्यों ने किया साधारण सभा का बहिष्कार

Jun 14, 2023 - 16:57
 0
भाजपा के पं.स.सदस्यों ने किया साधारण सभा का बहिष्कार


बिजौलियां(जगदीश सोनी)।पंचायत समिति में पूर्व में हुई साधारण सभा की बैठकों में लिए गए प्रस्तावों को अमलीजामा नहीं पहनाने  से खफ़ा भारतीय जनता पार्टी के पं.स.सदस्यों ने पंचायत समिति की साधारण सभा का बहिष्कार किया।पं.स. सदस्य हितेंद्र सिंह राजोरा ने बताया कि पूर्व में लिए गए प्रस्तावों अटल कॉलोनी व माणक मगरी विस्तार योजना के रास्ते खुलवाने,कस्बे की जलापूर्ति सुचारू करने,बाईपास रोड का काम शुरू करने,विकास बजट स्वीकृत करने,ग्राम विकास अधिकारी की जगह एलडीसी को पदस्थापित करने और जनप्रतिनिधियों के परिचय पत्र जारी करने के सम्बंध में अधिकारियों व कर्मचारियों को सूचित करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई।इसे लेकर  भाजपा के  पंचायत समिति सदस्यों हितेंद्र सिंह राजोरा,अभिषेक सर्वा,मुकेश मीणा व सीताराम बलाई  ने साधारण सभा का बहिष्कार किया।इस सम्बंध में विकास अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा गया।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।