हत्या के प्रयास के मामले में अभियुक्त गिरफ्तार, देशी कट्टा कारतूस भी बरामद

पाटन -पाटन पुलिस ने एक युवक को हत्या के प्रयास के मामले में गिरफ्तार किया है उससे एक मोटरसाइकिल देसी कट्टे सहित कारतूस को बरामद किया गया है पाटन थाना अधिकारी राजेश चौधरी ने बताया कि तीन फरवरी को पीड़ित रूपचन्द पुत्र सुगाराम जाति गुर्जर उम्र 24 साल निवासी ढाणी हजारीलहंग तन रामपुरा ने एक लिखित रिपोर्ट थाने में पेश कि मैं रायल्टी नांका मीणा को नांगल पर काम करता हु। तभी सुनील उर्फ कालू पुत्र श्री बाबुलाल ढाणी अहिरान का आया और बोला की तेरे से मिलना है मैने बोला मैं घर आ रहा हु घर पर आ जा तभी मैं घर आ रहा था तब सामने से दिनेश यादव पुत्र जगदीश निवासी खुर्दिया बाईक लेकर आये आरजे 23 कैएस 3991 मैने थोडी आगे जाकर गाड़ी रोकी तभी सुनील हाथ में हथियार लेकर गाड़ी की तरफ आने लगा तो मैने गाडी घर की तरफ ले गया और मैने मेरे भाई सरजीत पुत्र रामौतार व सुभाष पुत्र रामसिंह को कॉल किया और गाड़ी मेरे घर की तरफ ले आया तो सामने से मेरे घर वाले आ गये और मैने गाठी रोकी तो वो पीछे से आया और हथियार मेरे सिर की तरफ ताना तो मैने हथियार पकड़ लिया और उसको पकड़ कर पुलिस को फोन किया तभी पुलिस मौके पर पहुंची और दिनेश वहां से फरार हो गया यदि मैं हथियार नही पकड़ता तो सुनील व दिनेश यादव मेरे को जान से खत्म कर देते मेरे को मारने की नियत से मेरे उपर हथियार ताना था आदि रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ धारा 307, 34 भादस 3/25 मैं मामला दर्ज कर अपराधी की तलाश शुरू कर दी
पुलिस ने अपराधी सुनिल उर्फ कालू पुत्र बाबूलाल जाति अहिर उम्र 23 साल निवासी ढाणी अहिरान थाना पाटन खुर्दिया नदी से गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से एक देशी कटटा एवं एक जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है एवं घटना में काम में ली गई मोटरसाईकिल को भी जप्त किया गया है। आरोपी से हथियार के संबंध में गहनता से पूछताछ जारी है। आरोपी के विरुद्ध पूर्व के भी आर्म्स एक्ट, हत्या के प्रयास के मामले दर्ज है।