A huge rally wa सर्वोच्च जैन तीर्थ स्थल सम्मेद शिखर जी को पर्यटन स्थल घोषित करने के विरोध में विशाल रैली निकाल ज्ञापन सौंपाs taken out and a memorandum was submitted against the declaration of Sammed Shikhar, the highest Jain pilgrimage site, as a tourist destination.


  
  सवाई माधोपुर झारखंड राज्य स्थित अल्पसंख्यक जैन समाज के शाश्वत तीर्थ स्थल सम्मेद शिखर जो 24 में से 20 तीर्थंकरों की मौक्ष एंव आध्यात्मिक स्थली है। जिसको झारखंड राज्य सरकार की अनुशंसा पर केंद्र सरकार द्वारा पर्यटन स्थल घोषित करने से वहां की पवित्रता प्रभावित हुई है और जैन समाज में रोष व्याप्त हुआ है। इसके विरोध में बुधवार को सकल जैन समाज (श्वेतांबर व दिगंबर) ने अपने प्रतिष्ठान बंद रख शहर के पार्श्वनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर से मुख्य बाजार होते हुए खंडार तिराहा स्थित रायजी की नसिया तक एवं बजरिया के सिटी सेंटर से मुख्य बाजार होते हुए कलेक्ट्रेट तक विशाल रैली निकाली। 
   सकल दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष रामेश कासलीवाल, महामंत्री योगेंद्र पापड़ीवाल, चमत्कारजी मंदिर प्रबंध समिति अध्यक्ष नरेश बज,सदस्य मोहनलाल कासलीवाल,वरिष्ठ श्रावक कुशल जैन गोटे वाला, रतन लाल जैन,सुरेश जैन कुस्तला वाले,कपिल जैन,विनोद जैन,अनिल जैन वर्धमान,राजेश बाकलीवाल सहित समाज के विभिन्न संगठनों के प्रबुद्धजनों के संयोजन में निकाली गई रैली में काफी संख्या में शामिल महिला,बच्चे व पुरुष हाथों में जैन ध्वजा,जैनों को प्राणों से प्यारा सम्मेद शिखर हमारा आदि स्लोगन लिखी तख्तियां थामे,पर्यटन स्थल घोषित करने के विरोध स्वरूप नारे लगाते और अहिंसा परमो धर्म में आस्था रखने वाले जैन समाज के पवित्र तीर्थ स्थल पर गैर धार्मिक गतिविधियों को बढ़ावा देने वाले सरकार के निर्णय का शांतिपूर्ण विशाल रैली के जरिये जोरदार विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।
    सकल दिगंबर जैन समाज के प्रवक्ता प्रवीण जैन ने बताया कि रैली के बाद समाज की ओर से राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री,केन्द्रीय गृह मंत्री,केन्द्रीय पर्यावरण,वन व जलवायु मंत्री, झारखंड के मुख्यमंत्री एंव सांसद टोंक-सवाई माधोपुर के नाम अतिरिक्त जिला कलक्टर डाॅ.सूरज सिंह नेगी को ज्ञापन सौंप रोष का इजहार किया और सर्वोच्च जैन तीर्थ स्थल को केंद्र सरकार द्वारा पर्यटन स्थल घोषित करने के निर्णय को वापस लेकर पवित्र तीर्थ स्थल घोषित कर संरक्षण करने की मांग की गई।