विचार गोष्ठी आयोजित कर मनाया शहीद राजा हसन खॉ मेवाती का 496वां शहादत दिवस

Mar 15, 2023 - 16:11
 0
विचार गोष्ठी आयोजित कर मनाया शहीद राजा हसन खॉ मेवाती का 496वां शहादत दिवस

अलवर। राजस्थान युवा मेव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष हमीद खान मेवाती ने ’’शहीद राजा हसन खॉ मेवाती के 496वें शहादत दिवस’’ पर भरतपुर जिले के कामा विधानसभा क्षेत्र के सिंघल मेंशन, कोसी रोड़ कामां, भरतपुर में विचार गोष्ठी एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया।
इस कार्यक्रम में अलवर जिले से भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा राजस्थान के प्रदेश उपाध्यक्ष कुलवन्त सिंह व उनके साथ भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा अलवर (दक्षिण) के जिला अध्यक्ष इब्राहीम खान, उपाध्यक्ष जाकिर हुसैन, दिनेश सिंह, जसवन्त सिंह, हरदीप सिंह, फतेह सिंह सहित अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल रहे।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष कुलवन्त सिंह द्वारा विचारगोष्ठी में पधारे स्वामी श्री हरि चेतन्यपुरी महाराज, कामां को तलवार भेट कर उनका स्वागत सम्मान किया गया।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।