स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 327 यूनिट रक्त संग्रहण हुआ...

Sep 16, 2023 - 15:34
 0

वाहन रैली का जेसीबी से जगह जगह पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

उदयपुरवाटी। 
कस्बे के जमात स्थित श्री मनसा गर्ल्स कॉलेज में शनिवार को विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया। एनएसयूआई प्रदेश सचिव दिनेश ओलखा के नेतृत्व में सैंकड़ों युवाओं ने रक्तदान किया। कांग्रेस प्रदेश महासचिव डॉ. राजपाल शर्मा, यूथ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सुधींद्र मूंड, छात्र प्रतिनिधि महेश चौधरी बतौर अतिथि मौजूद रहे। इससे पहले एसडीएम कार्यालय से शिविर स्थल तक वाहन रैली निकाली गई। रैली का जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया। कस्बेवासियों ने अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया।
एसएमएस जयपुर, बीडीके झुंझुनूं, शेखावाटी बल्ड सेंटर जयपुर ने 327 यूनिट संग्रहण किया। इस दौरान सैनी समाज अध्यक्ष विनय सैनी, बाबूलाल ओलखा, जोगेंद्र राठी, रोशन जांगिड़, श्याम कटारिया, समदर पहाड़िला, अमित कच्छावा, एनएसयूआई सीकर जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश नागा, पीसीसी सदस्य विकास बेनीवाल, दिनेश मूंड, रवि बड़ीवाल, शेयद अली, सुरेश जाखड़, सुनील महला, पार्षद माहिर खान, अविनाश छापोली, बाबूलाल ओलखा, सिकंदर अली, कमलेश खडोलिया, अमित सैनी, संजय कटारिया, राहुल मीणा, भानु प्रताप, राहुल राठी, नरेश शर्मा, प्रताप ओलखा, हितेश अग्रवाल, सोनू ओलखा, पंकज बराला, अंकित ओलखा, दीपक ओलखा, संदीप बराला, दिनेश रेप्सवाल, विकाश सैनी, लोकेश तंवर, महेश कटारिया, हेमंत स्वामी, महेश सैनी, कुलदीप कटारिया सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

बॉक्स
एसडीएम कार्यालय से मनसा कॉलेज तक निकली वाहन रैली

जन्मदिन के उपलक्ष्य पर एसडीएम कार्यालय से मनसा कॉलेज तक वाहन रैली निकाली जिसमे जगह जगह जेसीबी से पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।