10 हार्डकोर, जघन्य अपराधियों सहित 213 गिरफ्तार

120 पुलिस टीम, 650 पुलिस अधिकारी व जवानों, 453 जगह दी दबिष
17 वाहन किये सीज, 09 आबकारी अधिनियम, 03 आम्र्स एक्ट, 02 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमें दर्ज, 13 कार्यवाही अन्य एक्ट में
चूरू। एक्शन प्लान के तहत चूरू पुलिस ने जिले भर में अनेक स्थानों पर दबिश देकर अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही की।
एस.पी. राजेश कुमार मीना बताया कि चूरू जिले की पुलिस अलग अलग थानों टीम ने एक्शन प्लान के तहत कार्यवाही करते हुए 453 जगहों पर आपराधिक प्रवृति के लोगों के ठिकानों को चिन्हित कर दबिश दी। दबिश के दौरान 10 हार्डकोर, जघन्य अपराधियों सहित कुल 213 व्यक्ति गिरफ्तार कर 17 वाहन सीज किये गये तथा 09 आबकारी अधिनियम में दर्ज कर 330 पव्वे तथा अवैध हथकड शराब व एनडीपीएस एक्ट के तहत 02, आम्र्स एक्ट में 03 मुकदमें दर्ज कर 02 अवैध पिस्टल व 11 कारतूस जब्त किये गये है, 13 कार्यवाही अन्य एक्ट मंे कि गई है।
कार्यवाही पुलिस अधीक्षक चूरू के सुपरवीजन में की गई तथा कार्यवाही के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चूरू राजेन्द्र कुमार मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ अशोक कुमार बुटोलिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवानन्द अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, वृताधिकारी वृत चूरू राजेन्द्र कुमार बुरडक, वृताधिकारी वृत राजगढ ईंसार अली, वृताधिकारी वृत तारानगर ओमप्रकाश गोदारा, वृताधिकारी वृत सरदारशहर नरेन्द्र कुमार शर्मा, हिमांशु शर्मा वृताधिकारी वृत रतनगढ, रामप्रताप विश्नोई वृताधिकारी वृत सुजानगढ तथा सभी थानों के थानाधिकारियों के नेतृत्व में गठित अलग-अलग टीमें शामिल थी।