12 रोल चायनीज मांझा किया बरामद

सुजानगढ़ (नि.सं.)। नगरपरिषद प्रशासन ने चायनीज मांझे के खिलाफ कार्यवाही की है। सफाई निरीक्षक मुन्नालाल मीणा, ओमप्रकाश स्वामी के नेतृत्व मंे टीम का गठन इस कार्यवाही के लिए किया गया था। एसआई मुन्नालाल मीणा ने बताया कि शास्त्री प्याउ के पास स्थित सड़क पर लगी अस्थाई दुकान से चायनीज मांझे के 6 रोल बरामद किए गए हैं। इसी प्रकार भोजलाई बास स्थित पारीक भवन के पास स्थित एक दुकान से चायनीज मांझे के 6 रोल बरामद किए गए हैं। मीणा ने बताया कि चायनीज मांझे के खिलाफ उनकी कार्यवाही जारी रहेगी। कार्यवाही में जमादार नोरतन, पुखराज, शिव भगवान, नथमल, हिमालय आदि कर्मचारी भी साथ में रहे।
Jaipur Times
जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।