आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलौत को बधाई, युवाओं में उत्साह

Dec 25, 2022 - 15:34
 0

सीकर। सीकर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस के युवा नेता मुकेश शर्मा ने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर कांग्रेस नेता श्री वैभव गहलोत के दूसरी निर्वाचित होने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि वैभव गहलोत के नेतृत्व में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने सफलता के नए आयाम स्थापित किए है जिसकी निरंतरता बनी रहेगी।  
मुकेश शर्मा ने कहा की सीकर में खेल जगत की बहुत प्रतिभाएं आवश्यक सुविधाओं से निराशाजनक माहौल में है। उन्होंने आरोप लगाया कि स्थानीय राजनेताओं की उदासीनता के कारण खेलो का विकास नहीं हो पाया। अब शीघ्र ही श्री वैभव गहलोत से मिलकर खेलो, खासकर क्रिकेट के प्रति जागरूक युवाओ की भावनाओ से उनको अवगत करवाया जायेगा।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।