आधार में डेमोग्राफिक डेटा अपडेशन का शुल्क निर्धारित

Apr 4, 2023 - 16:25
 0


सवाई माधोपुर, 4 अप्रैल। ऐसे व्यक्ति जिनका आधार कार्ड 10 वर्ष पूर्व बना हो और जिसे अभी तक एक बार भी अपडेट नहीं करवाया गया है ऐसे व्यक्तियांे के आधार में डेमोग्राफिक डेटा अपडेशन का शुल्क 50 रूपए और बायोमेट्रिक डेटा अपडेशन का शुल्क 100 रूपए निर्धारित किया गया है। वहीं 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों का निःशुल्क आधार नामांकन करवाया जा सकता है।
सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के सिस्टम एनालिस्ट (संयुक्त निदेशक) पंकज मीना ने बताया कि जिले में आधार अपडेट/नामांकन के लिए सवाई माधेापुर में ग्राम पंचायत सूरवाल, जीनापुर, शेरपुर, टी.बी. अस्पताल, शहर सवाई माधोपुर, कार्यालय मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी (रमसा) ऑफिस, बी.एस.एन.एल. कार्यालय बजरिया सवाई माधोपुर, बीआरकेजीबी शाखा मानटाउन सवाई माधोपुर, सी.एस.सी. सेन्टर गीता देवी स्कूल के सामने आदर्श नगर-बी सवाई माधोपुर, बैंक ऑफ बड़ौदा 72 सीढ़ी शहर सवाई माधोपुर, इण्डियन बैंक एम.पी. कॉलोनी सवाई माधोपुर, इंडियन ऑवरसीज बैंक नई मण्डी रोड, एस.बी.आई. बैंक मानटाउन बजरिया सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी में उपखण्ड कार्यालय, एस.बी.आई. बैंक गंगापुर सिटी, बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक देवी स्टोर चौराहा, बैंक ऑफ बड़ौदा खारी बाजार, बीआरकेजीबी मिर्जापुर गंगापुर सिटी, आईसीआईसी बैंक सैनिक नगर गंगापुर सिटी, बी.एस.एन.एल. कार्यालय गंगापुर सिटी, ग्राम पंचायत वजीरपुर, मोहचा, बामनवास में पंचायत समिति बामनवास, बीआरकेजीबी बाटोदा, बीआरकेजीबी बरनाला, ग्राम पंचायत सुकार, लिवाली, गंडाल, डूंगरवाड़ा, फुलवाड़ा, बरनाला, बौंली में बीआरकेजीबी बस स्टेंड के पास, कार्यालय एक्जीक्युटिव इंजिनियर वॉटर शेड डेवलपमेन्ट एंड लेन्डस्केपिंग, ग्राम पंचायत पीपलदा, गालदकलां, हिन्दुपुरा, लाखनपुर, मलारना डूंगर में पंचायत समिति मलारना डूंगर, ग्राम पंचायत कुंडली नदी, खंडार में पंचायत समिति खण्डार, ग्राम पंचायत बह0 कलां, बालेर, छाण, रामपुरा, मेई कलां, चौथ का बरवाड़ा में बीआरकेजीबी चौथ का बरवाड़ा, पंचायत समिति चौथ का बरवाड़ा, ग्राम पंचायत ईसरदा, भगवतगढ़, कुस्तला, पांचोलास आदि स्थानो पर आधार केन्द्र संचालित है।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।