बीडीओ डूडी ने स्टेडियम निर्माण के लिए डेढ़ लाख रुपए का सहयोग किया। राउमावि रावतसर में किया सहयोग।

Apr 5, 2023 - 11:43
 0
बीडीओ डूडी ने स्टेडियम निर्माण के लिए डेढ़ लाख रुपए का सहयोग किया। राउमावि रावतसर में किया सहयोग।

बाडमेर/रावतसर---राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रावतसर में भामाशाहों व ग्रामीणों के सहयोग से बन रहे स्टेडियम निर्माण कार्य के लिए बुधवार को विकास अधिकारी मूल निवासी डूडियों की ढाणी डॉ प्रहलादराम डूडी व उनके परिवार द्वारा डेढ़ लाख रुपए का सहयोग किया गया। व्याख्याता जोगाराम मूढ ने बताया कि बीडीओ डूडी ने अपने पिताजी स्व.पुनमारामजी की स्मृति में यह राशि दी है  इस अवसर पर स्व डूडी के पुत्र एडवोकेट महेंद्र डूडी, एडवोकेट भूपेंद्र डूडी, कंपाउंड शंकर डूडी, प्रधानाचार्य बुधराराराम डूडी, खेराजराम डूडी सहित परिवार के लोग मौजूद रहे  इसके अलावा सरपंच रावतसर टीकूराम गोदारा व प्रधानाचार्य पुष्पा चौधरी , पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि गेनाराम मेगवाल एवं ग्रामीणों के सहयोग से राउमावि रावतसर में एक भव्य स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है और गांव के प्रत्येक परिवार द्वारा आर्थिक मदद की जा रही है। मूढ़ ने बताया कि रावतसर में खिलाड़ियों की भरमार है जरुरत है तो सिर्फ उन्हें तराशने की। स्टेडियम बनने के बाद रावतसर के खिलाड़ी अपने गांव में ही अभ्यास कर आगे बढ़कर क्षेत्र का नाम रोशन कर सकेंगे। मूढ़ ने स्टेडियम निर्माण कार्य में सहयोग करने वाले सभी भामाशाहों का आभार व्यक्त किया है। गौरतलब है कि इस स्टेडियम निर्माण कार्य में व्याख्याता जोगाराम मूढ, अणदाराम कड़वासरा ने दिन-रात मेहनत की है। मूढ़ का ग्रामीणों ने इस कार्य हेतु आभार जताया है।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।