कुंड में डूबने से युवक की मौत

कुंड में डूबने से युवक की मौत


जयपुर टाइम्स 
मंडावा। तेतरा गांव के एक युवक की मथुरा में नहाते समय पानी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। मंगलवार को मृतक युवक 23 वर्षीय विजय कुमार का शव घर पहुंचा तो परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। गमगीन माहौल में युवक का अंतिम संस्कार किया गया। तेतरा गांव के बनवारी लाल का पुत्र विजय कुमार अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए मथुरा गया हुआ था वहां पर रविवार को राधा- कृष्ण मंदिर के पास बने कुंड में नहाने के लिए उतरा था तो उसी दौरान गहराई में जाने से पानी में डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक विजय कुमार तीन बहनों का इकलौता भाई था। उसके पिता बनवारी लाल फौज से रिटायर्ड व माता ग्रहणी है। गौरतलब है कि मृतक युवक विजय करीब 4 साल पहले फौज में नौकरी लगा था और ट्रेनिंग पूरी होने के बाद नौकरी छोड़कर घर आ गया था। वह पिछले एक साल से जयपुर रहकर आईटी सेक्टर में काम कर रहा था।