गाजसर गिनाणी के विकास के लिए 11 करोड़ रुपये की स्वीकृति के साथ ही कार्यादेश जारी

चूरू । नगरपरिषद चूरू की अभिशंषा पर 11.37 करोड़ रुपये की लागत से गाजसर गिनाणी अपग्रेडेशन व 23 करोड़ रु. की लागत से जोहरी सागर सिवरेज, ड्रैनेजन पम्पिग स्टेशन एवं 73 करोड़ रुपये की लागत से शेष सिवरेज निर्माण कार्य की स्वीकृति के साथ ही राज्य सरकार ने कार्यादेश जारी कर दिए है।
नगरपरिषद सभापति पायल सैनी ने बताया इन निर्माण कार्यों के आदेश जारी कर दिए गए है। जिससे अब निर्माण कार्य शुरू कर दिए जाएंगे।
शनिवार को राज्य स्तरीय प्रतिनिधि मण्डल के साथ प्रतिनिधि नारायण बालाण व अधिकारियों ने स्वीकृत कार्य जौहरी सागर सिवरेज,ड्रेनेज पम्पिग स्टेशन, गाजसर गिनाणी अपग्रेडेशन एवं शेष सिवरेज निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। बालाण ने टीम को शहर की सिवरेज ड्रेनेज समस्या का बारे में अवगत करवाया। टीम में शामिल संबंधित अधिकारियों ने उक्त समस्याओं का निरस्तारण करने के निर्देश दिये। नगरपर
सभापति पायल सैनी ने कहा कि अब सिवरेज से वंचित वार्ड संख्या 4,5,13,14,15,16,17,18,19,20,23,24 में जल्द ही सिवरेज लाईन डालने का कार्य प्रारंभ करवाया जायेगा।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि हर साल बरसात के समय गाजसर गांव के लोगो के जीवन पर संकट व डर मंडराता है अब उससे निजात मिलेगा। उन्होंने कहा कि अब शहर की जनता को परेशान नहीं होने दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री से जो भी मांगा वह चूरू शहर की जनता के लिए दिया। सभापति ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए चूरू शहर की जनता को आश्वस्त किया कि अब जल्द ही इन समस्या से निजात दिलाने का कार्य प्रारंभ होगा। राज्य स्तरीय प्रतिनिधि मण्डल में रूडसिकों जयपुर के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अरुण व्यास, अधीक्षण अभियन्ता जगननाथ बैरवा, अधिशाषी अभियन्ता नरेन्द्र अग्रवाल, नेत्री बिल्डकाॅन इण्डिया प्रा.लि. के मैनेजिंग डायरेक्टर रविन्द्र रेड्डी, जनरल मैनेजर प्रभु कुमार, भारत खण्डेलवाल के साथ तहसीलदार एवं कार्यवाहक आयुक्त धीरज झाझड़िया व सहायक अभियन्ता रवि कुमार रागवानी ने सर्वे निरीक्षण पूर्ण किया। सैनी ने बताया कि आगामी 15 दिनों में कार्य संबंधित फर्म द्वारा प्रारंभ कर दिया जायेगा।