पानी की समस्याएं बनीं ग्रामीण के लिए संकट

Jun 18, 2024 - 14:13
 0


आर.एल.खोत
भोपालगढ़ कस्बा के निकटवर्ती बागोरिया गांव में पिछले काफी दिनों से पानी की समस्याएं बनी हुई। ग्रामीण बाबूलाल खोत ने बताया कि गांव में जलदाय विभाग द्वारा पांच से ज्यादा ट्यूबवैले संचालित हो रहीं हैं। ऐसें में आमजन को पानी के लिए मुंह मांगे दामों में टैक्टर मंगवाना पड़ रहा हैं। जलदाय विभाग के जिम्मेदार अधिकारी की अनदेखी के चलते स्थानीय कर्मचारी द्वारा ट्यूबवैल को चालू नहीं कर रहें हैं। ऐसें में गांव में पानी की समस्याएं बनी हुई हैं। वहीं कैलाशचंद्र दर्जी ने बताया कि जलदाय विभाग के स्थानीय कर्मचारी की लापरवाही की सजा आमजन सहित पशु पक्षी भुगत रहा हैं। स्थानीय कर्मचारी द्वारा गांव में पानी की सप्लाई मनमानी से कर रहा हैं ‌।ऐसें में आमजन सहित पशु पक्षी का बुरा हाल हो रहा हैं। जल्दी ही पानी की समस्याएं का समाधान नहीं हुआ तो उग्र प्रदर्शन किया जायेगा। कैलाशचंद्र दर्जी ने बताया कि गांव में पानी की समस्याएं को जिम्मेदार अधिकारियों को अवगत करवाया गया। लेकिन पानी की समस्याएं खत्म नहीं हो रहीं।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।