घर से खजूर खाने निकले  दो मासूमों की कुंए में डूबने से मौत

Jun 10, 2023 - 15:47
 0
घर से खजूर खाने निकले  दो मासूमों की कुंए में डूबने से मौत


बिजौलियां(जगदीश सोनी)।कस्बे के भीलपुरिया में दो मासूमों के कुंए में डूबने से मौत हो गई।बच्चे खजूर खाने के लिए घर से निकले थे।थानाधिकारी उगमाराम बेनीवाल ने बताया कि भीलपुरिया बस्ती में स्थित सरकारी कुंए में डूबने से 7 वर्षीय दीपू भील व 6 वर्षीय ललित भील की मौत हो गई।घटना की जानकारी मृतक बच्चों के साथ खजूर खाने गए उनकी बुआ के बेटे राकेश ने घर वालों को दी।घटना की जानकारी मिलते ही दोनों परिवारों में कोहराम मच गई।बच्चों को पानी से निकाल कर राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय ले जाया गया।जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। बिजौलियां थाना पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के सुपुर्द किए।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।