फ़िल्म अभिनेता कौशिक को दी श्रद्धांजली

Mar 11, 2023 - 15:47
 0
फ़िल्म अभिनेता कौशिक को दी श्रद्धांजली


     
सरदारशहर। शहर के सामाजिक संगठन श्री लोकरंजन परिषद, ताल ट्रस्ट, सरदारशहर प्रेरणा मंच, कर्मभूमि सेवा संस्थान, बाबा रामदेव पैदल यात्री संस्था एवं केम्ब्रिज कॉन्वेंट स्कूल से जुड़े सदस्यों ने मशहूर फिल्म निर्माता निर्देशक, अभिनेता एवं पटकथा लेखक सतीश कौशिक को श्रद्धांजली अर्पित की। बाबू शोभाचन्द जम्मड भवन में आयोजित श्रद्धांजली कार्यक्रम में वक्ताओं ने दिवंगत कौशिक को याद करते हुए उन्हें एक बेहतरीन अदाकार बताया। उल्लेखनीय है कि अभिनेता कौशिक होली, तीज त्योंहारों पर अक्सर सरदारशहर आते रहते थे। इस नाते यहां उनके प्रशसकों की संख्या खूब है। इस अवसर पर शोभाकांत स्वामी, माणकचंद भाटी, शंकरलाल प्रेमानी, हरिप्रसाद शर्मा, शम्भूदयाल पारीक, गौरीशंकर कंदोई, राजेश पारीक, विनोद जोशी, सम्पतराम जांगिड़, दिलीपसिंह सिसोदिया, रामलाल सुथार,  भंवरलाल सोनी, पवन सिंह, प्रकाश पापटान, अमित पारीक सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने उपस्थित होकर श्रद्धांजली अर्पित की।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।