नगरपरिषद के सर्वे से बाजारों में मचा हड़कम्प 

Apr 17, 2023 - 15:55
 0
नगरपरिषद के सर्वे से बाजारों में मचा हड़कम्प 


सुजानगढ़ (नि.सं.)। नगरपरिषद प्रशासन ने बाजारों में लोगों की धड़कनें बढ़ा देने वाला काम शुरू कर दिया है। नगरपरिषद के आयुक्त कमलेश कुमार मीणा से मिले निर्देशों पर नगरपरिषद की टीम ने नगरपरिषद कार्यालय से लेकर लाडनू बस स्टेंड, लाडनू बस स्टेंड से गांधी चौक, गांधी चौक से गांधी बालिका स्कूल, गांधी बालिका स्कूल से लेकर डॉ. मोहन जैन हॉस्पीटल तक आम रास्तों की चौड़ाई को नापने का कार्य किया है। प्रारूपकार उदयसिंह गुर्जर, सफाई निरीक्षक ओमप्रकाश स्वामी, मुनालाल मीणा आदि के नेतृत्व में कर्मचारियों की टीम ने जब रास्तों को फीता लगाकर नापना शुरू किया, तो अनेक मकान मालिकों और दुकान मालिकों ने ये सोचना शुरू कर दिया है कि क्या सच में नगरपरिषद शहर के मार्गों को चौड़ा करने की तैयारी कर रही है?  
 दूसरी ओर इस मामले में नगरपरिषद के आयुक्त कमलेश कुमार मीणा ने बताया कि मास्टर प्लान में जो सड़कें, जितनी चौड़ाई की हैं, उनको मास्टर प्लान के अनुसार चिन्हित किया जा रहा है। आयुक्त ने बताया कि सार्वजनिक सड़कों पर चिन्हीकरण के बाद सार्वजनिक सूचना निकाली जायेगी, जो व्यक्ति अतिक्रमी है, वो स्वयं अपने स्तर पर अतिक्रमण हटा ले, अन्यथा नगरपरिषद प्रशासन हटायेगी। आयुक्त ने बताया कि जिस व्यक्ति का जितना निर्माण सड़क मार्ग पर है, उसका नाप लिखकर चिन्हीकरण किया गया है, ताकि आम लोगों को ये समझने में कोई दिक्कत न हो कि उनके मकान या दुकान का कितना हिस्सा सड़क की भूमि पर बना हुआ है। 
 वहीं नगरपरिषद के इस सर्वे ने बाजारों व आम जनता में एक नई प्रकार की हलचल पैदा कर दी है। अब इस बात के चर्चे शहर की स्टेशन रोड़ पर भी उठने लगे हैं कि क्या स्टेशन रोड़ पर भी ऐसा होगा। क्योंकि सरकारी अस्पताल से लेकर घंटाघर चौक तक और चारों बाजारों में सड़कें काफी संकरी हैं। जिसके कारण व्यापारियों को अनेक प्रकार के अंदेशे होने लगे हैं। दूसरी ओर चिन्हीकरण के दौरान ही व्यापारियों द्वारा आम सड़कों पर बेचने के लिए सामान रखकर किए गए अतिक्रमण को लेकर भी प्रारूपकार उदयसिंह ने व्यापारियों को हिदायत दी कि अपनी दुकान का सामान सड़क पर मत रखिये। 

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।