सफाई व्यवस्था और पट्टा वितरण की मांग को लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने नगर पालिका परिषद में धरना देकर प्रदर्शन किया

Jul 21, 2023 - 16:44
 0
सफाई व्यवस्था और पट्टा वितरण की मांग को लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने नगर पालिका परिषद में धरना देकर प्रदर्शन किया

सरदारशहर। शहर में सफाई व्यवस्था, टूटी सड़कों की मरम्मत व पट्टे देने की मांग को लेकर शुक्रवार को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने नेता लालचंद मूंड के नेतृत्व में नगरपरिषद के आगे प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की। इस दौरान नगरपरिषद में सभापति राजकरण चौधरी व आयुक्त के नहीं मिलने पर कार्यकर्ताओं ने नगरपालिका का गेट बंद कर दिया और आक्रोश व्यक्त किया। इस‌ दौरान  विधायक प्रत्याशी रहे मूंड ने बताया कि पिछले कई दिनों से सफाई व्यवस्था बदहाल है और जगह-जगह सड़कें टूटी पड़ी है। गहलोत सरकार की महत्वकांक्षी योजना के तहत जरूरतमंदों को पट्टे नहीं मिल रहें है। इसके साथ ही मामूली बरसात में बाजारों में पानी भर जाता है और निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की जाती। जिसको लेकर शहर की जनता में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।  राकेश चौधरी ने कहा कि जिस नगर परिषद में ज्ञापन लेने के लिए भी अधिकारी और सभापति मौजूद नहीं है ऐसे अधिकारियों व सभापति से शहर के सुधार की उम्मीद करना बेकार है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आगामी 15 दिनों में हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो शहर वासियों को साथ लेकर बड़े स्तर पर जन आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में  गोविंद सारण, हीरालाल, समुंदर नायक, आबिद खान, विक्रमसिंह राजपुरोहित, लक्ष्मण डूडी, मुकेश प्रजापत, बनवारी स्वामी, पुरुषोत्तम शर्मा, महावीर धेतरवाल, हरिराम पायल, रामलाल चौधरी सहित अनेकों कार्यकर्ता शामिल रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।