तेतरवाल बने सनातन संघ के अध्यक्ष
जयपुर टाइम्स
मंडावा। राष्ट्रीय सनातन संघ की ओर से झुंझुनूं जिले के ग्राम जालिमपुरा निवासी सुनिल तेतरवाल को संघ का मंडावा विधानसभाध्यक्ष नियुक्त किया है। यह नियुक्ति संघ के सीकर जिलाध्यक्ष संदीप मिरजवास व नवलगढ़ विधानसभाध्यक्ष संदीप गोदारा की अनुशंसा पर प्रदेश प्रभारी रिंकू पाण्डे ने की है। तेतरवाल की नियुक्ति पर सनातन संघ के अनेक सदस्यों ने उन्हे बधाई प्रेषित की है।