स्वर्णकार समाज ने किया विरोध प्रदर्शन : मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन श्री डूंगरगढ़ लापता छात्रा का मामला  समाज की बेटी को सुरक्षित घर पहुंचाने की मांग  4 दिनों से लापता छात्रा का नहीं लगा अभी तक कोई सुराग  परिजन लगा रहे हैं मुस्लिम शिक्षिका पर बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप

Jul 4, 2023 - 16:13
 0
स्वर्णकार समाज ने किया विरोध प्रदर्शन : मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन  श्री डूंगरगढ़ लापता छात्रा का मामला   समाज की बेटी को सुरक्षित घर पहुंचाने की मांग   4 दिनों से लापता छात्रा का नहीं लगा अभी तक कोई सुराग   परिजन लगा रहे हैं मुस्लिम शिक्षिका पर बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप

राजलदेसर न्यूज़ सर्विस। राजलदेसर में आज श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समिति के अध्यक्ष गंगाराम सोनी के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में समाज के व्यक्तियों के द्वारा सुबह 11 बजे उप तहसील कार्यालय में नायब तहसीलदार असलम खान को मुख्यमंत्री के नाम व थाना प्रभारी रतनलाल बारूपाल को पुलिस महानिदेशक के नाम ज्ञापन सौंपा गया । श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समिति के अध्यक्ष गंगाराम सोनी ने बताया कि श्री  डूंगरगढ़ में हिंदू व  स्वर्णकार समाज की बेटी को अपहरण कर लिया गया है । 4 दिन हो गए लेकिन अभी तक प्रशासन ने  कोई भी सुराग नहीं लगा पाए है । इस घटना को लेकर श्री डूंगरगढ़ ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण  राजस्थान में समाज द्वारा रोष प्रकट किया जा रहा है ।  प्रशासन से मांग करते हैं की जल्द से जल्द हमारी बेटी को सुरक्षित घर पहुंचाए । कलेक्टर के सामने बयान लिया जाए तब जाकर  हकीकत का पता चलेगा । ये  लव जिहाद जैसे मामले को बंद किया जाए यहीं हम सब प्रशासन से मांग करते हैं । भविष्य में ऐसी वारदात ना हो इसके लिए प्रशासन सख्त से सख्त कार्रवाई करें ताकि ऐसी घटना कहीं और घटित ना हो। इस घटना का पूर्ण जोर   से विरोध प्रकट करते हैं । अगर जल्द से जल्द बेटी सुरक्षित घर नहीं पहुंचती है तो हमें मजबूरन आंदोलन करना पड़ेगा । इस मौके पर मन्नालाल कुकरा, कोषाध्यक्ष राम अवतार कुकरा, ओमप्रकाश जोड़ा, श्याम सुंदर कुकरा, गोपाल कुकरा, गोपाल कड़ेल,शिवभगवान , सत्यनारायण जोड़ा,गोपी कुकरा, लक्ष्मी नारायण कुकरा, मनीष कुकरा, नितिन जोड़ा, मनोज कड़ेल ,पवन, जयप्रकाश, रामचंद्र कड़ेल, शंकरलाल, प्रेम प्रकाश कुकरा, गोपाल लावट, महेंद्र देवड़ा, मूलचंद कड़ेल, अनिल, शिवरतन कुकरा, भागीरथ लावट, राकेश कड़ेल, मनोज, गोपी चंद कुकरा , नरेंद्र, गिरधारी कड़ेल, अनिल सहित समाज के सैकड़ों की संख्या में व्यक्ति उपस्थित रहे ।
[3:25 pm, 04/07/2023] +91 94611 11137:

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।