शहीद मोहनसिंह की पुण्यतिथि मनाने को लेकर बैठक आयोजित 

Nov 15, 2024 - 21:16
 0
शहीद मोहनसिंह की पुण्यतिथि मनाने को लेकर बैठक आयोजित 


जयपुर टाइम्स 
लक्ष्मणगढ़। उपखंड क्षेत्र के नरोदडा गांव स्थित शहीद मोहनसिंह स्मारक पर शहीद के 53 वें शहादत दिवस आयोजन की रूपरेखा तैयार करने के लिए एक बैठक का आयोजन कार्यक्रम संयोजक जीताराम भूकर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। बैठक में 8 दिसंबर को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन करने की सहमति बनी। 10 दिसंबर को प्रातः 9.15 बजे शहीद स्मारक पर पारितोषिक वितरण के साथ शहीद की पुण्यतिथि मनाई जाएगी। आयोजन समिति के केशरदेव ख्यालिया ने बताया कि शहीद के अग्रज वयोवृद्ध भगवाना राम ख्यालिया के सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम में सैनिक कल्याण बोर्ड के अधिकारियों सहित पूर्व फौजी व ग्रामीण उपस्थित रहेंगे। बैठक में कैप्टेन शिवराम सिंह, शिक्षाविद प्रहलाद जांगिड़, शिक्षाविद रामेश्वर सिंह ख्यालिया, पूर्व थानेदार रामकुमार सिंह, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी भंवरलाल जांगिड़, नंदलाल जांगिड़, सूबेदार श्रवण ख्यालिया, शीशपाल फौजी सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।