आंदोलन में शरीक होने के लिए विद्यालय सहायकों ने किया जयपुर कूच
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।पंचायत समिति क्षैत्र के विद्यालय सहायक प्रदेश स्तरीय आह्वान पर
जयपुर आंदोलन में शामिल होने के लिए गुरुवार को बस द्वारा रवाना हुए।विद्यालय सहायक संघ अध्यक्ष शिवलाल धाकड़ ने बताया कि नियमितीकरण की मांग माने जाने तक आंदोलन जारी रहेगा। वर्तमान में विधानसभा सत्र चल रहा है और बजट पूर्व सरकार का ध्यानाकर्षण कर सरकार को घोषणा पत्र का वादा याद दिलाने के लिए प्रदेश भर से विद्यालय सहायक जयपुर पहुंच रहे हैं।बिजौलियां ब्लॉक के बिजौलियां,थडौदा, छोटी बिजौलियां,सलावटिया, सुखपुरा,आरोली,नयानगर, चांद जी की खेड़ी, तिलस्वां,कास्या,राणा जी का गुढा,मकरेडी,सदारामजीकाखेडा,विक्रमपुरा,भोपतपुरा,माल का खेड़ा,मांगटला, श्यामपुरा,जलीन्द्री, गोपालपुरा, सहित अन्य गांवों के विद्यालय सहायकों ने जयपुर कूच किया हैं।
विशेष आलेख
दर्शनीय स्थल
E-Magazine
राजस्थान
राष्ट्रीय
अंतरराष्ट्रीय
बिज़नेस
खेल
मनोरंजन
प्रेस विज्ञप्ति