शहीद मनोज कुमार की वीरांगना को सौंपा बलिदान पत्र

Jun 11, 2024 - 19:59
 0


खेतड़ी। पचेरीकलां थाना क्षेत्र के माजरी के लाल लांस नायक शहीद मनोज कुमार को मंगलवार को सेना की ओर से बलिदान पत्र दिया गया है। सेना के अधिकारियों की ओर से उनकी वीरांगना ज्योती देवी को भेंट किया गया। आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे की तरफ से सर्वोच्च बलिदान के लिए 1871 FD रेजिमेंट के ऑफिसर कैप्टेन दिग्विजय सिंह चौधरी ने शहीद मनोज कुमार के स्मारक पर पहुंचकर उनके परिवार को बलिदान पत्र सौंपा गया। बलिदान पत्र सौंपने की शुरुआत आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे ने कुछ महीने पहले ही किया गया था और ये राजस्थान का सबसे पहला बलिदान पत्र है। इससे पहले शहीद स्मारक पर शहीद की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि दी गई। उसके बाद शहीद मनोज कुमार के वीर माता विमला देवी और वीर पिता जगदीश , वीरांगना ज्योति और उनकी लाडली बिटिया अवनी को सेना की तरफ से सम्मानित किया। कैप्टेन दिग्विजय सिंह चौधरी ने बताया कि भारतीय सेना के जवान कभी मरते नहीं है वो अमर हो जाते हैं। पलटन और जवान का रिश्ता कभी भी खत्म नहीं होता। उनके परिवार की जिम्मेदारी पलटन की है, उनको किसी भी प्रकार की तकलीफ़ ना हो। शहीद मनोज कुमार की बेटी अवनी ने कहा कि वो बड़ी होकर वो भी अपने पापा की तरह देश सेवा करने के लिए सेना में जाएगी। झुंझुनूं जिला वीरों की भूमि के नाम से जाना जाता है। यहां बच्चों को बचपन से ही देश सेवा के लिए प्रेरित किया जाता है, जिसके बाद वह सेना में भर्ती होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते है। शहीद मनोज कुमार 23 दिसम्बर 2022 को देश सेवा में अपने कर्तव्य के दौरान सिक्किम में शहीद हो गए थे। इस मौके पर शहीद स्मारक के लिए जमीन दान में देने वाले गोकल चंद, सरपंच सुबेदार सुभाष दलोता, प्रदेश गौरव सैनानी एसोसिएशन अध्यक्ष कैप्टन किशनलाल चौधरी, सत्येन्द्र मांजू, विनोद यादव, बीएल चौधरी, रतन जांगिड़, अनिल कुमार प्रजापत, अनिल कुमार यादव सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।