राज्य सरकार द्वारा 9 की छात्र को  साइकिल की  वितरण।

Dec 19, 2024 - 20:43
 0
राज्य सरकार द्वारा 9 की छात्र को  साइकिल की  वितरण।
राज्य सरकार द्वारा 9 की छात्र को  साइकिल की  वितरण।

जमाल खान बाली 

पाली फालना,खुडाला/आज पीएमश्री महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय खुडाला  में राज्य सरकार द्वारा प्रदत साईकलों का वितरण जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों एवं अभिभावकों की उपस्थिति में कक्षा 9 की छात्राओं को किया गया. 
वितरण कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती  ललिता रमेश शाह ,उपाध्यक्ष श्री मुकेश अग्रवाल ,नेता प्रतिपक्ष श्री भरत चौधरी, समाजसेवी श्री रामकिशोर गोयल,श्री अमित मेहता ,एस एम सी अध्यक्ष एवं पार्षद गोपारामजी चौधरी, पार्षद देवेंद्रजी सिद्धावत,श्रीपाल सिंहजी  ,रमेशजी शाह, संस्था प्रधान दलपत राज चौधरी, प्रधानाचार्या कविताजी गहलोत एवं समस्त स्टाफ व अभिभावक उपस्थित रहे.

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।