पेयजल समस्या को लेकर जताया विरोध 

Jun 14, 2024 - 19:33
 0


रींगस. कस्बे के वार्ड संख्या 14 में पिछले तीन महीने से चल रही पेयजल समस्या को लेकर शुक्रवार को वार्ड वासियों का आक्रोश फूट पड़ा। वार्ड के लोगों ने शिव मंदिर के पास विरोध प्रदर्शन करते हुए पेयजल समस्या समाधान की मांग रखी। वार्ड के सतीश जांगिड़ ने बताया कि वार्ड में पिछले 3 महीने से पानी की समस्या चल रही है। समस्या को लेकर जलदाय विभाग के अधिकारियों को अनेक बार अवगत करवाया है, लेकिन समस्या का अभी तक नहीं समाधान नहीं होने के चलते आमजन को गर्मी के मौसम में परेशानी झेलनी पड़ रही है। इस दौरान भीम सिंह, शंकरलाल शर्मा, सतीश कुमार, पूरणमल जांगिड़, सागरमल, रामावतार शर्मा, संतोष देवी, कमला देवी, मंजू देवी, पायल, परमेश्वरी, रमकू, कस्तूरी देवी, संतोष देवी, अर्चना देवी, मेघा देवी, आरती देवी सहित अनेक लोक मौजूद रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।