जनऔषधि दिवस पर आयोजित कार्यक्रम

Mar 9, 2023 - 16:48
 0
जनऔषधि दिवस पर आयोजित कार्यक्रम

सवाई माधोपुर प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना की ओर से जन औषधि दिवस पर जयपुर  के स्वास्थ्य भवन में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में सवाई माधोपुर के जन औषधि केंद्र को उत्कृष्टता सम्मान से नवाजा गया। कार्यक्रम में खाद्य आयुक्त व चिकित्सा निदेशक ने केंद्र संचालक चंदू शर्मा को उत्कृष्टता अवार्ड प्रदान किया। समारोह में पीएमबीआई के राज्य नोडल अधिकारी दिव्यांशु शर्मा ने जन औषधि केंद्रों की प्रगति रिपोर्ट बताई। कार्यक्रम में जन औषधि मित्र रामेश्वर गर्ग व लाभार्थी सुरेश टाक तथा केंद्र संचालक चंदू शर्मा ने अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम में चिकित्सा एवम् स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, राज्य औषधि नियंत्रक सहित जन औषधि केंद्रों के लाभार्थी व संचालक मौजूद थे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।